134
हाथरस / संयुक्त मोर्चा टीम
हाथरस जंक्शन थाना क्षेत्र के एक महिला से तीन लोगों ने गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया।
जंक्शन के मेंड रोड पर स्थित एक गांव की महिला हलवाइयों के साथ पूड़ी बेलने का काम करती है, रविवार शाम को उसे हाथरस शहर के एक मोहल्ले के तीन लोग उसे काम के बहाने लेकर गए और गांव रतनगढ़ी के पास नहर किनारे तीनों आरोपियों ने दुष्कर्म किया और छोड़कर फरार हो गए। वारदात के बाद महिला बिलखते हुए गांव पहुंची और व्यथा सुनाई। ग्रामीणों ने पुलिस को बुलाकर मुकदमा दर्ज कराया।