लखनऊ / संयुक्त मोर्चा टीम
लखनऊ में नाका के बिरहाना पार्क स्थित गोयल मोमबत्ती कारखानें में बुधवार रात आग लग गई। हादसा करीब रात 10.45 के करीब हुआ। जब फैक्ट्री से आग की लपटें उठने लगी। इस बीच फैक्ट्री में रखे गैस सिलेंडरों में धमाके होने लगे।
स्थानीय लोगों ने नाका पुलिस व दमकल टीम को सूचना दी। करीब एक दर्जन से अधिक फायर टेण्डर घंटों तक आग बुझाने का प्रयास करते रहे।
इंस्पेक्टर नाका विश्वजीत सिंह ने बताया कि तीन मंजिला मकान में चल रही फैक्ट्री में भारी मात्रा में मोम व सिलेंडर रखे हुये थे। लपटें मे घिरते ही धमाके होने लगे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पास के मकानों को खाली कराया। इस बीच स्थानीय लोगों ने फैक्ट्री मालिक के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की।