Home ब्रेकिंग न्यूज़ दिवाली के मौके पर दिल्ली से लेकर मुंबई तक कई जगहों पर लगी भीषण आग

दिवाली के मौके पर दिल्ली से लेकर मुंबई तक कई जगहों पर लगी भीषण आग

by vdarpan
0 comment

दिल्ली / संयुक्त मोर्चा टीम
दिवाली की शाम को एक तरफ जहां पूरा देश रोशनी के त्योहार में डूबा हुआ था और लोग अपने परिवार और रिश्तेदारों के साथ खुशियां मना रहा था, तो वहीं देश के कई हिस्सों से बुरी खबर सामने आई है। लुधिया में करीब 25 जगहों पर आग लगने की घटना सामने आई। फायर ऑफिसर शंभू नाथ शर्मा ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया कि- “लुधियाना में पटाखे के चलते करीब 25 जगहों पर आ लगी। करीब 37 गाड़ियों को आग बुझाने के काम में लगाया गया और 24 जगहों पर आग बुझाई गई।”
उधर, लखनऊ के राजेन्द्र नगर इलाके में बुधवार की रात एक मोमबत्ती फैक्ट्री में आग लग गई। हालांकि, इस घटना में किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ। बुधवार को ही महाराष्ट्र के ठाणे में राजश्री लॉटरी में आग लग गई। हालांकि, फौरन ही आग बुझा दी गई। इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।
उधर, राजधानी दिल्ली के लक्ष्मी नगर के एक एटीएम में आग लग गई। हालांकि, उसे बाद में बुझा दिया गया। तो वहीं, राजधानी पटना के गांधी मैदान थाना क्षेत्र के बेहद व्यस्ततम इलाकों में शुमार एग्जिबिशन रोड स्थित राजधानी गेस्ट हाउस में बुधवार को भयंकर आग लग गई। गेस्टहाउस की दूसरी मंजिल पर लगी आग।
दरअसल यह गेस्ट हाउस घनी आबादी के बीच मौजूद है। आग लगने से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुचे गांधी मैदान थाना पुलिस ने तत्काल फायर ब्रिगेड को आग लगने के बाबत सूचित किया। फिर स्थनीय लोगो की मदद से आग पर काबु पाने की कोशिश में जुट गए और आग बुझाया गया।

You may also like

कार्यालय

H-49, Sanyukt Morcha Bhawan,
Hardware Market, Aligarh,
U.P.-202001, INDIA

 

ई-मेल:

ed****@sa***********.com

 

वेब-पोर्टल

sanyuktmorcha.com