124
सिकन्दराराऊ / संयुक्त मोर्चा टीम
बाइक सवार एक युवक को दूध के टैंकर ने कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। गांव अगराना कचौरा निवासी युवक दीपावली पर दिल्ली से अपने घर बुलेट मोटरसाइकिल से आ रहा था तभी बुधवार सुबह साढ़े सात बजे गांव बिलार के पास सामने से आ रहे एक दूध के टैंकर ने उसे टक्कर मार दी जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया और उसने मौके पर दम तोड़ दिया। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए लाई। करीब तीन घण्टे बाद मृतक की शिनाख्त हो सकी। मृतक की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।