Home अलीगढ़ अलीगढ़ में युवती से छेड़छाड़ पर दो पक्षों में पथराव, फायरिंग

अलीगढ़ में युवती से छेड़छाड़ पर दो पक्षों में पथराव, फायरिंग

by vdarpan
0 comment

अलीगढ़ / संयुक्त मोर्चा टीम
दीपावली की रात अलीगढ़ में शहर के प्रमुख इलाके में एक युवती से छेड़छाड़ को लेकर दो पक्षों में पथराव और फायरिंग हो गई। फायरिंग की घटना से पूरे शहर में हड़कम्प मच गया। शहर के मानिक चौक पुलिया पर बुधवार को दीपावली की रात को एक महिला से कुछ अराजक तत्वों ने छेड़छाड़ कर दी, जिसके चलते दो पक्ष आमने-सामने आ गये। थोड़ी ही देर में दोनों पक्षों में विवाद अधिक बढ़ गया और पथराव होने लगा, इसके बाद दोनों पक्षों में फायरिंग होने लगी। फायरिंग की आवाज से इलाके में हड़कम्प मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने विवाद पर काबू पाया। इस दौरान इलाके में कई थानों की फोर्स मौजूद रही। एसएसपी अजय साहनी ने इलाके में पैदल गश्त कर घटना का जायजा लिया। एहतियातन इलाके में फोर्स तैनात है। इस मामले में एसएसपी अजय कुमार साहनी ने बताया कि किसी युवती से छेड़छाड़ को लेकर घटना होने की बात सामने आ रही है। इलाके में शांति व्यवस्था है, किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। उधर, एसओ गांधी पार्क ने बताया कि अभी तक किसी भी पक्ष ने तहरीर नहीं दी है।

You may also like

कार्यालय

H-49, Sanyukt Morcha Bhawan,
Hardware Market, Aligarh,
U.P.-202001, INDIA

 

ई-मेल:

ed****@sa***********.com

 

वेब-पोर्टल

sanyuktmorcha.com