Home अलीगढ़ इगलास में दो घरों में बदमाशों का धावा, लाखों की लूट

इगलास में दो घरों में बदमाशों का धावा, लाखों की लूट

by vdarpan
0 comment

इगलास / संयुक्त मोर्चा टीम
इगलास कोतवाली के गांव ब्योहरा और तेहरा में दोनों गांवों में दीपावली की रात को दो परिवारों पर धावा बोल दिया। बदमाशों ने परिवार के लोगों को मारपीट कर बुरी तरह घायल कर दिया और लाखों रुपये के जेवर और नगदी लेकर फरार हो गए। वहीं गांव ब्योहरा में बदमाशों ने एक युवती को धारदार हथियार से घायल कर दिया।

गांव ब्योहरा में दीपावली के पूजन के बाद सभी अपने घर पर सो रहे थे, तभी बदमाशों ने एक परिवार पर धावा बोल दिया और उसके बाद परिजनों से मारपीट की और एक युवती को धारदार हथियार से घायल कर दिया। इसके बाद बदमाश नगदी और जेवर लेकर फरार हो गए। इसके बाद दूसरे गांव तेहरा में भी बदमाशों ने एक परिवार को निशाना बनाया और परिजनों से मारपीट की और घायल कर दिया। इस घटना में अजित, नीतू, शिवराज, गौरव और सुशीला को घायल कर दिया। बदमाशों ने परिजनों को गन प्वॉइंट पर लेकर लाखों के जेवर और नगदी लूट लिए। घटना की सूचना पर एसपी देहात और सीओ ने मौके पर निरीक्षण किया। दोनों घटनाओं के संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। बेखौफ बदमाशों के हौसले से ग्रामीण में दहशत बनी हुई है।

You may also like

कार्यालय

H-49, Sanyukt Morcha Bhawan,
Hardware Market, Aligarh,
U.P.-202001, INDIA

 

ई-मेल:

ed****@sa***********.com

 

वेब-पोर्टल

sanyuktmorcha.com