Home अलीगढ़ अगवा करने के बाद किशोरी से किया था दुष्कर्म

अगवा करने के बाद किशोरी से किया था दुष्कर्म

by vdarpan
0 comment

अलीगढ़ / संयुक्त मोर्चा टीम
कोतवाली सदर के भुजपुरा क्षेत्र से अगवा की गई किशोरी को सासनीगेट के तालसपुर से बरामद कर लिया गया है। आरोपी पड़ोसी युवक परिवार को मारने की धमकी देकर किशोरी को आगरा ले गया था, जहां उसने उसके साथ दुष्कर्म किया। यह बात किशोरी ने अपने बयानों में कही हैं। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दर्ज मुकदमे में दुष्कर्म व पोस्को एक्ट की धारा बढ़ा ली है। भुजपुरा क्षेत्र के एक मोहल्ले की किशोरी कक्षा नौ में मथुरा रोड स्थित एक स्कूल में पढ़ती है। उसके पड़ोस की ही एक युवक दो नवंबर को उसे बरगला कर ले गया था। परिजनों ने आरोपी निजाम व उसके दो अन्य भाइयों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। रविवार को किशोरी को तालसपुर से बरामद कर लिया। सोमवार को पुलिस ने किशोरी के कोर्ट में 164 के बयान दर्ज कराया। किशोरी ने बताया कि आरोपी निजाम ने धमकी दी थी कि अगर साथ नहीं गई तो वह उसे परिवार को जान से मारने से मार देगा। जबरन वह उसे आगरा ले गया, जहां एक होटल में उसके साथ गलत काम किया। इसके बाद वह उसे अपने मामा के घर फिरोजाबाद ले गया। वहां रविवार को तालसपुर ले आया। इधर हिन्दू जागरण मंच के जिलाध्यक्ष मनोज कुमार को इसकी सूचना मिली तो वह युवा वाहिनी के महानगर अध्यक्ष अमर कुमार व जिला मंत्री शनि कुमार व अन्य के साथ तालसपुर पहुंच गए। उन्होंने किशोरी को बरामद कर कोतवाली भिजवा दिया। इस संबंध में कोतवाली इंस्पेक्टर राजीव सिराही ने बताया कि किशोरी के बयानों के अधार पर मुकदमा में पॉक्सो एक्ट व धारा 376 की बढ़ोतरी कर ली है। आरोपी की तलाश जारी है।

You may also like

कार्यालय

H-49, Sanyukt Morcha Bhawan,
Hardware Market, Aligarh,
U.P.-202001, INDIA

 

ई-मेल:

ed****@sa***********.com

 

वेब-पोर्टल

sanyuktmorcha.com