Home अलीगढ़ रोडवेज बस से कुचलकर शिक्षा विभाग के पूर्व उपनिदेशक की मौत

रोडवेज बस से कुचलकर शिक्षा विभाग के पूर्व उपनिदेशक की मौत

by vdarpan
0 comment

अलीगढ़ / संयुक्त मोर्चा टीम
सासनीगेट चौराहे के पास सोमवार को रोडवेज बस से कुचलकर शिक्षा विभाग के पूर्व उपनिदेशक की मौत हो गई। हादसे के बाद गुस्साई भीड़ ने आरोपी चालक को पकड़कर धुनाई करने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया। काफी देर तक हंगामा होता रहा। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।

बन्नादेवी थाना क्षेत्र के सिद्धार्थ नगर निवासी डॉ. मेघसिंह बादल (70) शिक्षा विभाग से पूर्व उपनिदेशक के पद से रिटायर्ड थे। परिवार में तीन बेटे और दो बेटी हैं। बेटियों की शादी हो चुकी है। परिजनों के अनुसार वह सोमवार को स्कूटी से पेंशन के काम से डायट मडराक गए थे। वहां से घर लौटते वक्त सासनीगेट चौराहे के पास पीछे से फाउंड्री नगर डिपो की रोडवेज बस ने स्कूटी में टक्कर मार दी। मेघसिंह स्कूटी से गिरकर बस के अगले पहिए के नीचे आ गए और मौके पर ही मौत हो गई। हादसा देख राहगीरों की भीड़ ने आरोपी चालक को पकड़कर पीट दिया। पुलिस ने बमुश्किल भीड़ के चंगुल से आरोपी चालक को बचाया। पीड़ित परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस ने बस को कब्जे में ले लिया

You may also like

कार्यालय

H-49, Sanyukt Morcha Bhawan,
Hardware Market, Aligarh,
U.P.-202001, INDIA

 

ई-मेल:

ed****@sa***********.com

 

वेब-पोर्टल

sanyuktmorcha.com