124
अलीगढ़ / संयुक्त मोर्चा टीम
छर्रा के मोहल्ला संजय नगर रोड पर करीब 12 बदमाशों ने घर में घुसकर परिजनों को बंधक बना लिया और उन्हें हथियारों के बल पर धमका कर 15 लाख रुपये का माल लूट लिया।
संजय नगर निवासी दिनेश चंद्र वार्ष्णेय के कनपटी पर तमंचा रखकर 70 हज़ार रुपये नगद, 25 तोले सोना और 20 हज़ार के काजू- बादाम आदि ले गए। पहले बदमाशों ने दोनों मोबाइल भी अपने कब्जे में ले लिए लेकिन बाद में दे दिए।