Home अलीगढ़ विश्व पोलियो दिवस के अवसर पर रोटरी क्लब अलीगढ़ लॉक सिटी द्वारा जागरूकता रैली का आयोजन किया गया।

विश्व पोलियो दिवस के अवसर पर रोटरी क्लब अलीगढ़ लॉक सिटी द्वारा जागरूकता रैली का आयोजन किया गया।

by vdarpan
0 comment

अलीगढ़ / संयुक्त मोर्चा टीम
जागरूकता पदयात्रा को रोटरी डिस्टिक गवर्नर अरुण जैन जी एडीएम सिटी श्याम बहादुर सिंह,नगर आयुक्त सत्य प्रकाश पटेल, आरपीएफ कमांडेंट हिलाल फिरोज, रोटरी क्लब अलीगढ़ लॉक सिटी अध्यक्ष चेतन पांडेय ने हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया। विश्व पोलियो दिवस पर निकाली गई रैली में मुख्य आकर्षण ऊंट पर ढोल ताशे बजाते हुए व 15 फुट लंबा आदमी पोलियो का प्रचार प्रसार करते हुए एनसीसी कैडेटों का एन सी सी धुन पर कदमताल करते हुए चलना रहा।
अलीगढ़ के सभी रोटरी क्लब ने इस आयोजन में बढ़ चढ़कर भाग लिया लिया। मुख्य संयोजक रोटरी क्लब अलीगढ़ लॉक सिटी के साथ अन्य क्लबों में रोटरी क्लब, अलीगढ़ रोटरी क्लब, अलीगढ़ सिटी रोटरी क्लब,अलीगढ़ प्राइड रोटरी क्लब, अलीगढ़ पर्ल रोटरी क्लब,अलीगढ़ मानसी रोटरी क्लब,अलीगढ़ रॉयल रोटरी क्लब ,अलीगढ़ स्मार्ट सिटी रोटरी क्लब,अलीगढ़ रूद्र रोटरी क्लब, अलीगढ़ दिवा रोटरी क्लब,अलीगढ़ पैंथर से सभी पदाधिकारी मौजूद रहे। सचिन विनीत शर्मा ने पूरे रास्ते सभी कैडेट्स रोटेरियंस का मनोबल बढ़ाते हुए भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारे भी लगवाए। गांधी पार्क कंपनी बाग से जागरूकता पदयात्रा शुरू होकर सीसिया पाड़ा, मानिक चौक, मदार गेट चौराहा से किताब बालों में आर्य समाज मंदिर रोड से होती हुई रामलीला ग्राउंड जीटी रोड से धर्म समाज डिग्री कॉलेज दुबे पड़ाव चौराहा जीटी रोड से होती हुई कंपनी बाग गांधी पार्क पर समाप्त हुई। जागरूकता पद यात्रा के संयोजक रोटेरियन संजय वार्ष्णेय, संजय माहेश्वरी डॉ डीके वर्मा , योगेश सिंह , प्रमोद भारद्वाज रहे। साथ में रोटेरियन चंद्र शेखर शर्मा मोहित गुप्ता एम एम अग्रवाल राकेश सेठी दीपक पचोरी योगेश शर्मा खेमेंद्र गुप्ता मुकेश सिंगल अंबरीश गर्ग राम बंसल अंजू अग्रवाल शशी पवार रीमा सिंगल तरुण सक्सेना राहुल वर्मा हर वंश सहाय सीए राजेश अग्रवाल सीए मनोज कोणार्क नगर निगम से एहसान रब विनोद वार्ष्णेय अनुराग गुप्ता आदि रोटेरियन साथी मौजूद रहे।

You may also like

कार्यालय

H-49, Sanyukt Morcha Bhawan,
Hardware Market, Aligarh,
U.P.-202001, INDIA

 

ई-मेल:

ed****@***********ha.com

 

वेब-पोर्टल

sanyuktmorcha.com