Home अलीगढ़ अलीगढ़ का मैक्सफोर्ट अस्पताल होगा सील, डीएम ने दिए आदेश

अलीगढ़ का मैक्सफोर्ट अस्पताल होगा सील, डीएम ने दिए आदेश

by vdarpan
0 comment

संयुक्त मोर्चा टीम। अलीगढ़। आपदा को अवसर बनाना अलीगढ़ के रामघाट रोड स्थित निजी मैक्सफोर्ट अस्पताल प्रबंधन को भारी पड़ गया। शनिवार को कलक्ट्रेट सभागार में कोरोना संक्रमण पर काबू पाने के संबंध में आयोजित बैठक में डीएम चंद्रभूषण सिंह ने कहा कि मैक्सफोर्ट अस्पताल के द्वारा मरीजों से ओवर रेटिंग की शिकायत प्राप्त हुई है। कोविड-19 जैसी महामारी के दौरान अस्पताल के द्वारा ओवर रेटिंग किया जाना एक गम्भीर अपराध की श्रेणी में आता है। डीएम ने निर्देश दिये कि अपर नगर मजिस्ट्रेट द्वितीय अंजुम बी तत्काल मैक्सफोर्ट अस्पताल को सील करें और सीएमओ अस्पताल का लाइसेन्स निरस्त किये जाने की कार्यवाही किया जाना सुनिश्चित करें। डीएम के आदेश के बाद प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर कार्यवाही के लिए पहुंच गई। शिकायत करने वाले मरीजों व अस्पताल प्रबंधन से वार्ता की गई। बता दें मैक्सफोर्ट मल्टीस्पेसलिटी अस्पताल में कोविड मरीजों का इलाज चल रहा है।
-पैथ काइंड लैब पर भी होगी कार्यवाही
डीएम ने कहा कि संज्ञान में आया है कि पैथ काइंड लैव के द्वारा कोविड-19 की पुरानी जांच को अपलोड किया गया है। यह बहुत ही गम्भीर मामला है। सीएमओ पैथ काइंड लैव को तत्काल सील करते हुए वैधानिक कार्यवाही किया जाना सुनिश्चित करेंगे।

You may also like

कार्यालय

H-49, Sanyukt Morcha Bhawan,
Hardware Market, Aligarh,
U.P.-202001, INDIA

 

ई-मेल:

ed****@sa***********.com

 

वेब-पोर्टल

sanyuktmorcha.com