एसएमटी। हाथरस। हाथरस गैंगरेप कांड को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। अब तक की जांच में जो बात सामने आई है वह चौंकाने वाली है। जांच एजेंसियों के मुताबिक मृतका के भाई और घटना के मुख्य आरोपी संदीप सिंह की कॉल डिटेल से पता चला है कि दोनों नंबरों पर लंबी बातचीत हुई है। 13 अक्टूबर 2019 से मार्च 2020 के बीच इन नंबरों पर 104 से अधिक कॉल हैं। कुल कॉल अवधि पांच घंटे से अधिक हैं।
हाथरस के गांव बुलगढ़ी में 14 सितंबर को युवती के साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया गया था। जिसके बाद पीड़िता की दिल्ली के अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। मामले को लेकर देशभर में बवाल मचा हुआ है। पुलिस चार आरोपियों को जेल भेज चुकी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश पर सीबीआई जांच की जानी है। एसआईटी अपनी जांच कर रही है।
ऐसे में घटना के मुख्य आरोपी संदीप सिंह की कॉल डिटेल सामने आने के बाद इसे लेकर कई सवाल भी खड़े हो रहे हैं। सवाल यह भी उठ रहा है कि जब युवती और आरोपित संदीप सिंह के घरों का फासला ज्यादा नहीं है तो मोबाइल के जरिए दोनों नंबरों पर इतनी बातचीत की वजह आखिर क्या है। कॉल डिटेल से यह भी स्पष्ट हुआ है कि युवती के भाई के नंबर से आरोपित संदीप सिंह के नंबर पर 62 बार और संदीप के नंबर से युवती के भाई के मोबाइल पर 42 बार काल की गई। कॉल डिटेल की समीक्षा में यह भी सामने आया है कि अधिकतर कॉल के दौरान दोनों नंबरों की लोकेशन चंदपा थाना क्षेत्र की ही है। एक मोबाइल युवती के भाई की आइडी पर और दूसरा संदीप सिंह की आइडी पर है। कॉल डिटेल से अब यह स्पष्ट हो रहा है कि युवती के भाई व मुख्य आरोपित के बीच पुरानी जान-पहचान है। फिलहाल पुलिस अधिकारी इसे लेकर कुछ बोलने से इनकार कर रहे हैं। पुलिस जांच कर रही है कि वारदात वाले दिन आरोपियों और पीड़ितों के परिवारीजन की लोकेशन कहां-कहां थी।
हाथरस कांड में बड़ा खुलासा: मृतका के भाई व आरोपी के बीच मोबाइल पर होती थी घंटो बात
92