Home अंतरराष्ट्रीय भड़के देर समर्थक, पंजाब और हरियाणा के कई शहरों में कर्फ्यू, तीन के मरने की चर्चा, पुष्टि नहीं

भड़के देर समर्थक, पंजाब और हरियाणा के कई शहरों में कर्फ्यू, तीन के मरने की चर्चा, पुष्टि नहीं

by vdarpan
0 comment

संयुक्त मोर्चा टीम। पंजाब।
साध्वी के यौन शोषण मामले में पंचकूला सीबीआई कोर्ट से डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम को दोषी करार दिए जाने के बाद पंजाब और हरियाणा में हालात बिगड़ गए है।  सिरसा के बाद पंचकुला,भटिंडा,मानसा,फिरोजपुर में  कर्फ्यू लगा दिया गया । पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। वहीं इस हिंसा में 3 लोगों के मारे जाने की चर्चा। हालांकि अभी आधिकारिक रूप से इसकी पुष्टि नहीं की गई है। इसके अलावा टीवी चैनल के कैमरामेन सहित दर्जन भर घायल हुए हैं। उधर
-पंजाब में 3 रेलवे स्टेशनों को लगार्इ आग
बेकाबू भीड़ ने पंजाब में 3 रेलवे स्टेशनों मानसा, बल्लुआणा, मलोट में आगजनी की वारदात को अंजाम दिया।वहीं लहरागागा में मोटरसाइकिलों को आग के हवाले किया गया है। सूत्रों के मुताबिक डेरा समर्थकों ने तलबंडी साबों के गांव जीवन सिंह वाला में सुविधा केंद्र को आग लगा दी। भड़के डेरा प्रेमियों ने सेक्टर 3 में न्यूज चैनल की दो ओबी वैन में आग लगा दी गई है। एक इंडिका कार को तोड़ फोड़ दिया है। सेक्टर 5 में भी आंसू गैस के गोले छोड़े गए। सेक्टर 4 में गोलियां चलानी पड़ गईं। सेक्टर 5 में लाठीचार्ज किया गया।

You may also like

कार्यालय

H-49, Sanyukt Morcha Bhawan,
Hardware Market, Aligarh,
U.P.-202001, INDIA

 

ई-मेल:

ed****@sa***********.com

 

वेब-पोर्टल

sanyuktmorcha.com