संयुक्त मोर्चा टीम। हरियाणा
यौन शोषण मामले में डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम पर पंचकूला की सीबीआई कोर्ट ने अपना फैसला सुना दिया। कोर्ट ने राम रहीम को दोषी करार दिया है। कोर्ट सजा का ऐलान 28 अगस्त को करेगा। सुरक्षा को देखते हुए सिरसा में कर्फ्यू लगा दिया गया है। वहीं फैसला आने के बाद डेरा समर्थक भड़क गए। कई चैनल की ओवी वैन को तोड़ दिया। कई जगह आगजनी की भी ख़बर है।
कोर्ट में सभी फोन को बंद करा दिया गया था। राम रहीम हाथ जोड़ कर कोर्ट में खड़े रहे।
साध्वी के साथ यौन शोषण के आरोप में डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह पर जज जगदीप सिंह ने अपना फैसला पढ़ना शुरू किया तो कोर्ट रूम में सिर्फ जज, स्टाफ और राम रहीम मौजूद थे।
राम रहीम पर कोर्ट के फैसला सुनाना शुरू करते ही पंचकूला के रिहायशी इलाकों की बिजली काट दी गई।
उधर हाईकोर्ट के फैसले से पहले हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि अदालत का फैसला जो भी हो हम उसे लागू करेंगे। हमने हर हालात से निपटने के लिए पूरी तैयारी कर रखी है।हम सभी से अपील करते हैं कि वे शांति बनाएं रखें।
यौन शोषण मामले में डेरा प्रमुख राम रहीम दोषी करार, गिरफ्तार
244