167
वाशिंगटन ,अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप विश्व आर्थिक मंच सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए आज स्विटलरलैंड के दावोस पहुंच गए जहां वह अपने सहयाेगी देशों के साथ व्यापार एवं अन्य मसलों पर विचार-विमर्श करेंगे तथा अपने देश के एजेंडे को स्पष्ट करेंगे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार श्री ट्रंप ज्यूरिख पहुंचे जहां से वह दावाेस के लिए प्रस्थान कर गए।