Home अलीगढ़ पीएम मोदी को मिले उपहार खरीदने हैं तो आज ही कराएं रजिस्ट्रेशन

पीएम मोदी को मिले उपहार खरीदने हैं तो आज ही कराएं रजिस्ट्रेशन

by vdarpan
0 comment

एसएमटी। अलीगढ़

देश दुनिया में पीएम नरेंद्र मोदी को ढेरों उपहार मिलते हैं। आप पीएम को मिले इन उपहारों को खरीद सकते हैं।
14 सितम्बर से तीन अक्टूबर 2019 के मध्य बहुप्रतीक्षित प्रधानमंत्री उपहार नीलामी योजना प्रारंभ हो चुकी है। अलीगढ़ सांसद सतीश कुमार गौतम ने स्वयं इसमें भाग लेने के लिए इसकी ऑनलाइन वेबसाइट PMMEMENTOS.GOV.IN पर अपना रजिस्ट्रेशन कराया है। उन्होंने लोकसभा अलीगढ़ के निवासियों से अपील की है कि वह इस नीलामी प्रक्रिया में बढ़चढ़ कर भाग ले। क्योंकि इससे प्राप्त धनराशी नमामि गंगा प्रोजेक्ट के लिए काम आने वाली है। उपहार प्राप्त करने वाले सभी नागरिकों को सांसद भी सम्मान करेंगे।
इस नीलामी से पहले वाली नीलामी में सांसद शसतीश कुमार गौतम के निर्देश पर प्रवक्ता संदीप चाणक्य हिस्सा लेकर सवा लाख के चार उपहार ख़रीद चुके हैं।
इस बार कुल 2772 उपहार नीलामी में हैं। जिनकी कीमत 200 रूपये से 250000 के मध्य रहेगी।

You may also like

कार्यालय

H-49, Sanyukt Morcha Bhawan,
Hardware Market, Aligarh,
U.P.-202001, INDIA

 

ई-मेल:

ed****@sa***********.com

 

वेब-पोर्टल

sanyuktmorcha.com