Home अलीगढ़ देशभर में आज गणपति की धूम, बप्पा को दी जा रही विदाई

देशभर में आज गणपति की धूम, बप्पा को दी जा रही विदाई

by vdarpan
0 comment

एसएमटी। अलीगढ़

देशभर में आज यानि गुरुवार को गणपति की धूम है। उत्साह, उमंग के साथ बप्पा को विदाई दी जा रही है।
अनंत चतुर्दशी के दिन विष्‍णु जी के अनंत रूप की पूजा की जाती है। अनंत चतुर्दशी के दिन गणेश विसर्जन की भी परंपरा है। जिस तरह से स्थापना के समय बप्‍पा का स्वागत होता है उतनी ही धूम धाम के साथ उनका विर्सजन भी किया जाता है। मान्यता है कि बिना विसर्जन बप्पा की पूजा पूरी नहीं मानी जाती।
अलीगढ़ में जगह जगह से गणेश विसर्जन की शोभायात्रा निकाली गईं। जयगंज श्रोती वाली गली स्थित बांके बिहारी कॉलोनी में हवन के बाद विसर्जन यात्रा निकाली गई। भक्त गुलाल उड़ाते चल रहे थे। इस दौरान ठाकुर दीपेंदर पाल सिंह, दिनेश श्रीवास्तव, नीरज माहेश्वरी, संजय वर्मा, अरविंद अग्रवाल विनोद वार्ष्णेय,रोहताश ( चाँद बाबू), अर्जुन वार्ष्णेय, हरि वार्ष्णेय, अजय सक्सेना, विक्रम सिन्हा,राकेश सिन्हा, कुंज बिहारी वार्ष्णेय, कृष्णा कुमार वार्ष्णेय आदि मौजूद थे।
कृष्णा टोला में निकली शोभायात्रा के दौरान हार्डवेयर कारोबारी जितेन्द्र वार्ष्णेय के परिवार ने मां काली के स्वरूप का खप्पर भरा।
मदार गेट पर आंनद कुमार के परिजनों द्वारा गणेश विसर्जन यात्रा निकाली गई।

-अनंत चतुर्दशी भी आज
अनंत चतुर्दशी के दिन विष्‍णु जी के अनंत रूप की पूजा की जाती है। अनंत चतुर्दशी के दिन भक्‍त व्रत रख कर अनंत सूत्र भी बांधते हैं। माना जाता है कि अगर स्‍त्रियां दाएं हाथ और पुरुष बाएं हाथ में अनंत सूत्र बांधे तो उनकी सभी परेशानियां दूर हो जाती हैं। अनंत चतुर्दशी के दिन गणेश विसर्जन की भी परंपरा है। इस दिन को अनंत चौदस के नाम से भी जाना जाता है।

You may also like

कार्यालय

H-49, Sanyukt Morcha Bhawan,
Hardware Market, Aligarh,
U.P.-202001, INDIA

 

ई-मेल:

ed****@sa***********.com

 

वेब-पोर्टल

sanyuktmorcha.com