संयुक्त मोर्चा टीम। अलीगढ़
हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के जन्मदिन को खेल दिवस के रूप में मनाया गया। स्कूल व कॉलेज में मेजर ध्यानचंद को याद किया गया। खेलकूद के आयोजन भी हुए। साथ ही फिट इंडिया मूवमेंट के तहत विद्यार्थियों को प्रधानमंत्री के संदेश सुनाए गए।अलीगढ़ स्केटिंग क्लासेज में मेजर ध्यानचंद को याद किया गया। स्केटिंग संघ के अध्यक्ष विवेक बंसल ने कहा कि ऐसे महान खिलाड़ी से युवा खिलाड़ियों को प्रेरणा लेनी चाहिए। सचिव प्रदीप रावत मौजूद रहे।
ब्रिलिएंट पब्लिक स्कूल में फिट इंडिया मूवमेंट की लॉन्चिंग दिखायी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संदेश को सुनाया गया। इस मौके पर पोस्टर प्रतियोगिता हुई। इस अवसर पर प्रिंसिपल श्याम कुंतैल, डॉ. चंद्रशेखर शर्मा, शिवांगी चौधरी, सत्यवीर सिंह, भरत कपिल, पारुल गौतम आदि मौजूद रहे।
एसवी कॉलेज में फिट इंडिया मूवमेंट के तहत शारीरिक शिक्षा विभाग के छात्र-छात्राओं ने जुम्बा व फिजिकल फिटनेस, योगा किया। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. पंकज कुमार वार्ष्णेय, डॉ. एमसी वार्ष्णेय, डॉ. अनिल कुुमार वार्ष्णेय, दिनेश कुमार गुप्ता, डॉ. नीता, डॉ. हरी बाबू, डॉ. अनिल कुमार वार्ष्णेय, डॉ. निर्मला कुमारी, डॉ. वीणा उपाध्याय, डॉ. तनु वार्ष्णेय, डॉ. अतुल अरोरा, डॉ. नीरु वार्ष्णेय, डॉ. मनीष गुप्ता आदि मौजूद रहे। संचालन डॉ. शाहनवाज खान ने किया।
डीएस कॉलेज में मेजर ध्यानचंद के जन्मदिवस पर खेल दिवस मनाया गया। शुभारंभ प्राचार्य डॉ. हेमप्रकाश ने किया। हैंडबाल प्रतियोगिता में सीनियर ने जूनियर को 16-11 से हरा दिया। शिक्षकों के बीच टेबल टेनिस का मुकाबला खेला गया। इस अवसर पर डॉ. अतुल मित्तल, डॉ. प्रदीप कुमार, डॉ. जेपी सिंह, कार्यक्रम संयोजक डॉ. अजय सिंह आदि मौजूद रहे।
दिल्ली पब्लिक स्कूल में मेजर ध्यानचंद को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। छात्रों ने चक्रासन, भुजंगासन, वृक्षासन, ताड़ासन, पद्मासन व अर्ध चंद्रासन आदि किया।
अलबरकात पब्लिक स्कूल में खेल दिवस के उपलक्ष्य में विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। हॉकी, वालीबाल, फुटबॉल, क्रिकेट का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्या सबीहा खान, उप प्रधानाचार्या ताहिरा हुसैन, प्रधानाध्यापिका तबस्सुम सकैल आदि मौजूद रहे।
डीएस इंटर कॉलेज में मेजर ध्यानचंद के जन्मदिन पर कबड्डी प्रतियोगिता हुई। कबड्डी में जूनियर व सीनियर वर्ग के छात्रों ने हिस्सा लिया। शुभारंभ प्रिंसिपल कौशलेेंद्र कुमार ने किया। निर्णायक क्रीड़ा प्रभारी ईश्वर दास वर्मा रहे। इस अवसर पर विनोद कुमार, ईश्वर चंद्र आदि मौजूद रहे।
जेएस पब्लिक स्कूल में फिट इंडिया मूवमेंट के तहत विद्यार्थियों को प्रधानमंत्री का संदेश दिखाया गया। प्रिंसिपल मंजू वार्ष्णेय, वाइस प्रिंसिपल अमित सक्सेना ने बच्चों को फिट रहने की शपथ दिलायी।
सांगवान फाउंडेशन की ओर से सांगवान वर्ल्ड स्कूल में खेल दिवस मनाया गया। इस अवसर पर फाउंडेशन अध्यक्ष डॉ. नरेंद्र सांगवान, हेड मिस्ट्रेस निशा सिंह आदि मौजूद रहे।
थ्री डॉट्स सेवामार्ग पब्लिक स्कूल में खेल दिवस मनाया गया। ब्लू हाउस प्रथम, रेड हाउस द्वितीय व यलो हाउस तृतीय स्थान पर रहा। इस मौके पर प्रधानाचार्य किरन त्रिपाठी, अजय राज शर्मा, चेतन राज सिंह, अरुण अग्रवाल, राकेश प्रसाद, लवली गुप्ता आदि मौजूद रहे।
सर्वोदय सीनियर सेकेंडरी स्कूल में दौड़ प्रतियोगिता हुई। इस अवसर पर निदेशक एके पाल, शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद रहीं।
बीएस इंटरनेशनल स्कूल में खेल दिवस मनाया गया। इस अवसर पर प्रबंधक डॉ. बिजेंद्र सिंह, प्रधानाचार्य नरेंद्र भारद्वाज, कुंजन आदि मौजूद रहे।
पूर्व माध्यमिक विद्यालय रजा नगर ब्लॉक लोधा में खेल दिवस मनाया गया। इस अवसर पर प्रिंसिपल राजकुमारी, मालती देवी, मीनाक्षी, ललिता आदि मौजूद रहे।
नगर निगम ने लिया फिट इंडिया का संकल्प
नगर निगम ने प्रधानमंत्री कता फिट इंडिया मूवमेंट कार्यक्रम देखा और उनका संबोधन भी सुना। इस अवसर पर नगर निगम अधिकारियों और कर्मचारियों ने फिट रहने का संकल्प लिया।
गुरुवार को फिट इंडिया मूवमेंट का शुभारंभ किया गया। नगर निगम सेवा भवन सभागार में इसमें देखने की व्यवस्था की गई थी। नगर आयुक्त सत्य प्रकाश पटेल ने फिट इंडिया मूवमेंट की शुरूआत को एक सराहनीय पहल बताया। इस अवसर पर नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. शिव कुमार, मुख्य अभियंता कुलभूषण वार्ष्णेय, मुख्य कर निर्धारण अधिकारी विनय कुमार राय, जीएम जल सुचेंद्र कुमार, मुख्य लेखा परीक्षक जंग बहादुर यादव, लेखाधिकारी राजेश कुमार गौतम, सभापति यादव, अजीत कुमार राय, राजेश कुमार, नगर सफाई मजदूर संघ के अध्यक्ष प्रदीप भंडारी अहसन रब आदि मौजूद थे।

सांगवान वर्ल्ड स्कूल में आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेते बच्चे। –

एसवी कॉलेज में आयोजित योग शिविर में भाग लेती शिक्षिकाएं व छात्राएं

थ्री डॉटस स्कूल में हाकी प्रतियोगिता में भाग लेती छात्राएं।