Home उत्तर प्रदेश लंदन के होटल में गैस रिसाव में बाल-बाल बचे उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम डॉ दिनेश शर्मा

लंदन के होटल में गैस रिसाव में बाल-बाल बचे उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम डॉ दिनेश शर्मा

by vdarpan
0 comment

लंदन. लंदन के चेयरिंग क्रॉस होटल में देर रात ढ़ाई बजे गैस रिसाव होने से अफरा-तफरी मच गई. उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बचे. बता दें कि शिक्षा के क्षेत्र में गुणात्मक सुधार लाने के गुर सीखने के लिए यूपी का प्रतिनिधी मंडल लंदन गया है. प्रतिनिधि मंडल के साथ यूपी के डिप्टी सीम भी लंदन गए हैं.

जानकारी के अनुसार रात करीब ढाई बजे (स्थानीय समयानुसार) लंदन के चेयरिंग क्रॉस होटल में गैस का रिसाव होने लगा. गैस  कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है. इसके बाद लोग होटल से निकलकर रास्ते पर आ गए. यूपी के उप मुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा प्रतिनिधी मंडल के साथ ब्रिटिश काउंसिल द्वारा आयोजित ‘एजुकेशन वर्ल्ड फोरम’ में हिस्सा लेने पहुंचे हैं

You may also like

कार्यालय

H-49, Sanyukt Morcha Bhawan,
Hardware Market, Aligarh,
U.P.-202001, INDIA

 

ई-मेल:

ed****@sa***********.com

 

वेब-पोर्टल

sanyuktmorcha.com