Home अंतरराष्ट्रीय पनामा में भूकंप के झटके, पांच घायल

पनामा में भूकंप के झटके, पांच घायल

by vdarpan
0 comment

संयुक्त मोर्चा टीम।मेक्सिको सिटी, 13 मई
पनामा में रविवार को 6.3 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप के कारण यहां पांच लोग घायल हो गए।
राष्ट्रीय नागरिक सुरक्षा प्रशासन ने इसकी जानकारी दी।
घायलों में सात एवं आठ वर्षीय दो बच्चे, 17 वर्षीय लड़की और 98 वर्षीय एक वृद्ध महिला शामिल हैं। भूकंप से किसी के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है। हालांकि इसके कारण दो इमारतों को नुकसान पहुंचा है जबकि दो अन्य इमारतें आंशिक रुप से क्षतिग्रस्त हुई है।
पनामा के भौगोलिक विज्ञान विश्वविद्यालय के मुताबकि भूकंप की तीव्रता 6.3 थी और इसका केंद्र प्यर्टो आर्मुलेस शहर से 22 किलोमीटर की दूरी पर था। अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वे (यूएसजीएस) के अनुसार भूकंप का केंद्र 37.3 किलीमीटर की गहराई पर था।

You may also like

कार्यालय

H-49, Sanyukt Morcha Bhawan,
Hardware Market, Aligarh,
U.P.-202001, INDIA

 

ई-मेल:

ed****@sa***********.com

 

वेब-पोर्टल

sanyuktmorcha.com