192
संयुक्त मोर्चा टीम। हैदराबाद, 12 मई
मुंबई इंडियंस ने सांसों को रोक देने वाले बेहद रोमांचक फाइनल में लसित मलिंगा के कमाल के आखिरी ओवर से चेन्नई सुपरकिंग्स को रविवार को मात्र एक रन से पराजित कर चौथी बार आईपीएल का चैंपियन बनाने का गौरव हासिल कर लिया।
मुंबई ने आईपीएल-12 के फाइनल में आठ विकेट पर 149 रन बनाने के बाद चेन्नई को सात विकेट पर 148 रन पर थाम लिया। मलिंगा ने आखिरी गेंद पर विकेट निकाल कर खिताब मुंबई की झोली में डाल दिया। मुंबई के खिलाड़ियों ने इसके बाद मलिंगा को कन्धों पर उठाकर जीत का जश्न मनाया।