Home उत्तर प्रदेश यूपी बोर्ड परीक्षा:12वीं में बाग़पत की तनु तोमर ने, 10वीं में गौतम रघुवंशी ने किया टॉप

यूपी बोर्ड परीक्षा:12वीं में बाग़पत की तनु तोमर ने, 10वीं में गौतम रघुवंशी ने किया टॉप

by vdarpan
0 comment

संयुक्त मोर्चा टीम।

यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं बोर्ड (UP Board Intermediate and High School Result) के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं. बोर्ड ने आज अपनी आधिकारिक वेबसाइट www.upmsp.edu.in और upresults.nic.in पर दोपहर परीक्षा के नतीजे जारी किया. इस साल बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं में कुल 58,06,922 छात्र शामिल हुए थे. इसमें हाईस्कूल के 31,95,603 और 12वीं के 26,11,319 परीक्षार्थी शामिल हैं. 12वीं में बाग़पत की तनु तोमर ने टॉप किया है. जबकि 10वीं में गौतम रघुवंशी ने टॉप किया है.

लखनऊ-मुजफ्फरनगर सबसे आगे, मिर्जापुर-हाथरस के नतीजे खराब

हाईस्कूल की परीक्षा में सबसे अच्छा प्रदर्शन मुफ्फरनगर जिले का रहा जहां 91.80 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए. वहीं इंटरमीडिएट की परीक्षा में सबसे अच्छा प्रदर्शन लखनऊ का रहा जहां 89.28 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए.

हाईस्कूल में सबसे खराब रिजल्ट मिर्जापुर जिले का रहा जहां सिर्फ 67.64 प्रतिशत छात्र पास हुए. इसी तरह, इंटरमीडिएट में सबसे खराब प्रदर्शन हाथरस जिले का रहा जहां महज 48.62 विद्यार्थी पास हुए.

10वीं के टॉपर गौतम रघुवंशी की मार्कशीट

You may also like

कार्यालय

H-49, Sanyukt Morcha Bhawan,
Hardware Market, Aligarh,
U.P.-202001, INDIA

 

ई-मेल:

ed****@sa***********.com

 

वेब-पोर्टल

sanyuktmorcha.com