एसएमटी। रामपुर (15 अप्रैल 2019) समाजवादी पार्टी के नेता और रामपुर लोकसभा सीट से प्रत्याशी आजम खान ने बिना नाम लिए जयाप्रदा को लेकर आपत्तिजनक बयान दे डाला। कहा, ‘मैं आपसे सवाल करता हूं कि क्या राजनीति इतनी गिर जाएगी कि 10 साल जिसने रामपुर वालों का खून पिया, लहू पिया, जिसकी उंगली पकड़कर हम रामपुर में लाए।
रामपुर की गलिया, रामपुर की सड़कों की पहचान कराई, किसी का कांधा नहीं लगने दिया उसके शरीर से आप गवाही दोगे…छूने नहीं दिया, गंदी बात नहीं करने दी…आपने 10 साल अपना प्रतिनिधित्व कराया। मगर आपमें और मुझमें क्या फर्क है?… रामपुर वालों, उत्तर प्रदेश वालों, हिंदुस्तान वालो…उसकी असलियत समझने में आपको 17 बरस लग गए, मैं 17 दिन में पहचान गया कि इनके नीचे का जो अंडरवियर है वो खाकी रंग का है।’सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की मौजूदगी में रामपुर में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने जयाप्रदा का नाम लिए बगैर निशाना साधा था।राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने कहा कि यह बयान बिल्कुल अपमानजनक है।
आजम खान हमेशा से महिलाओं के प्रति अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल करते रहे हैं। राष्ट्रीय महिला आयोग स्वत: संज्ञान लेते हुए आजम को नोटिस जारी कर दिया है। भारतीय जनता पार्टी ने आजम खान के इस बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। यूपी भाजपा प्रवक्ता डॉ. चंद्रमोहन ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘बेहद घृणित और शर्मनाक टिप्पणी। राजनीति का स्तर इससे ज्यादा नीचे नही जा सकता। आज़म खां और उनकी समाजवादी पार्टी का असली चेहरा यही है जिसमें वह मर्यादा भूलकर महिलाओं के प्रति अपनी असली सोच जाहिर कर रहे हैं। जयाप्रदा जी के प्रति इस अभद्र टिप्पणी पर सुश्री मायावती भी अपना नजरिया बताएं।