लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Election 2019) के पहले चरण के कारण उत्तर प्रदेश कर्इ शहरों समेत देश के 20 राज्यों में अगले चार दिन बैंक से संबंधित कार्य करने में उपभोक्ताआें को भारी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। दरअसल, 11 अप्रैल को पहले चरण के लोकसभा चुनाव के चलते बैंक बंद रहेंगे। हालांकि शुक्रवार 12 अप्रैल को बैंक जरूर खुलेंगे, लेकिन कर्मचारियों के चुनाव में ड्यूटी के चलते कामकाज पर असर जरूर पड़ेगा। इसके बाद 13 अप्रैल शनिवार को रामनवमी आैर इसके अगले दिन रविवार को बैंक बंद रहेंगे।
बैंक से जुड़े सूत्रों की मानें तो शुक्रवार को बैंक तो खुलेंगे, लेकिन कर्मचारियों की चुनावों में ड्यूटी के कारण कमी रहेगी। इसलिए ग्राहकों को लेन-देन के अलावा अन्य बैंक से जुड़े कार्य कराने में परेशानी का सामना करना पड़ेगा। बता दें कि लोक सभा चुनाव में अधिकांश बैंक अधिकारियों से लेकर चपरासियों तक की ड्यूटी लगार्इ गर्इ है। इसलिए वह 11 अप्रैल को चुनाव ड्यूटी में व्यस्त रहेंगे आैर अगले दिन नियमानुसार जो कर्मचारी चुनाव में ड्यूटी पर रहेंगे उनकी अगले दिन छुट्टी होगी। इस तरह 12 अप्रैल को भी बैंकों में कर्मियों की उपस्थिति काफी कम होगी।
चुनाव में अधिकारी से लेकर चपरासी तक की ड्यूटी लगार्इ गई है। इसका असर बैंक के कामकाज पर जरुर पड़ेगा।
अगले तीन दिन बंद रहेंगे बैंक, ये है बड़ी वजह
149
previous post