नयी दिल्ली, 10 अप्रैल राजस्थान के गुर्जर नेता किरोड़ी सिंह बैंसला बुधवार को यहां भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गये।
श्री बैंसला को भाजपा मुख्यालय में पार्टी की सदस्यता दिलायी गयी । इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता और मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर भी उपस्थित थे । श्री बैंसला के साथ उनके पुत्र विजय बैंसला भी थे।
इस अवसर पर श्री बैंसला ने कहा कि गुर्जरों को नौकरी में आरक्षण देने की मांग को लेकर वह पिछले 14 साल से आन्दोलन कर रहे हैं । उन्होंने कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से प्रभावित होकर भाजपा में शामिल हुये हैं और उन्हें किसी पद का लालच नहीं है।
श्री बैंसला सेना में रहे हैं । सेवानिवृति के बाद से वह सामाजिक कार्यो से जुड़े हैं ।
किरोड़ी सिंह बैंसला भाजपा में शामिल
134
previous post