173
असदबाद 07 अप्रैल अफगानिस्तान के पूर्वी कुनार प्रांत के चापा दारा जिले में सुरक्षा बलों के लड़ाकू विमानों ने आतंकवादियों के ठिकानों को निशाना बनाया जिसमें इस्लामिक स्टेट के कम से कम पांच आतंकवादी मारे गये। सेना की ओर से जारी बयान में रविवार को यह जानकारी दी गयी। जारी बयान के अनुसार यह कार्रवाई आईएस के खिलाफ चापा दारा जिले में शनिवार को देगल वॉली इलाके में की गयी और यह कार्रवाई आतंकवादियों को सफाया करने के लिए की गयी थी। हमले में आतंकवादी समूहों के भारी मात्रा में हथियार और गोलाबारुद नष्ट किये गये।