विरुधुनगर: तमिलनाडु में कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर फोटो जर्नलिस्ट की पिटाई करने के आरोप लगे हैं. न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक विरुधुनगर में कांग्रेस की चुनावी सभा चल रही थी. सभा में ज्यादातर कुर्सियां खाली थीं. वहां पहुंचे फोटो जर्नलिस्ट ने खाली कुर्सियों की तस्वीर खींचनी शुरू कर दी. इस बात पर कांग्रेसी कार्यकर्ता नाराज हो गए. उन्होंने फोटो जर्नलिस्ट की पिटाई शुरू कर दी. सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीर में साफ दिख रहा है कि कांग्रेसी कार्यकर्ता फोटो जर्नलिस्ट की बेरहमी से पिटाई कर रहे हैं.
इससे पहले विरुधुनगर की रैली में तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एवं अन्नाद्रमुक के शीर्ष नेता के. पलानीस्वामी ने द्रमुक अध्यक्ष एम के स्टालिन पर उन पर और राजग नेताओं पर निशाना साधने वाले उनके ‘‘नकारात्मक अभियान’’ के लिए हमला बोला और कहा कि विपक्षी दल ने सत्ता में रहते हुए कोई कल्याणकारी गतिविधि नहीं चलाई.