Home उत्तर प्रदेश ‘BJP ने टिकट देकर दिया BIRTHDAY GIFT’:जयाप्रदा

‘BJP ने टिकट देकर दिया BIRTHDAY GIFT’:जयाप्रदा

by vdarpan
0 comment

भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी जयाप्रदा अपने जन्मदिन के दिन (03 अप्रैल) को लोकसभा चुनाव के लिए रामपुर से नामांकन दाखिल करने पहुंचीं. उनके साथ केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी, सांसद राजवीर सिंह समेत अनेक वरिष्ठ नेता मौजूद हैं. उन्होंने कहा कि जहां मैं काम करना चाहती हूं. वहीं से मुझे उम्मीदवार बनाया गया है. मेरे जन्मदिन से पहले बीजेपी ने मुझे बहुत अच्छा गिफ्ट दिया है. नामांकन से पहले जयाप्रदा मंदिर पहुंचीं, जहां उन्होंने भगवान शिव की पूजा अर्चना कर जीत का आशीष मांगा. इससे पहले राज्य सभा सांसद अमर सिंह के आने की अटकले थीं, लेकिन तबियत खराब होने की वजय से वह नामाकंन में शामिल नहीं होंगे.

You may also like

कार्यालय

H-49, Sanyukt Morcha Bhawan,
Hardware Market, Aligarh,
U.P.-202001, INDIA

 

ई-मेल:

ed****@sa***********.com

 

वेब-पोर्टल

sanyuktmorcha.com