Home उत्तर प्रदेश टीवी देख रहे 3 बच्चों की अचानक टीवी में ब्‍लास्‍ट से मौत

टीवी देख रहे 3 बच्चों की अचानक टीवी में ब्‍लास्‍ट से मौत

by vdarpan
0 comment

उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले के कठोली गांव में टेलीविजन में हुए विस्फोट से तीन बच्चों की मौत हो गई है. धमाके की आवाज सुनकर आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को मामले की जानकारी दी. सूचना के बाद पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराय, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. जानकारी के मुताबिक, घटना बदायूं जिले के उझानी कोतवाली के कुठौली गांव की है. जहां, एक ही परिवार के बच्चे देर रात बैठकर टीवी देख रहे थे. तभी इसमें आग लगी और थोड़ी देर बाद ही तेज धमाका हो गया. इस हादसे में तीन बच्चों की मौत हो गई और एक बच्चे ने बागकर अपनी जान बचाई.
घटना के वक्त घर के अंदर कोई नहीं थी, सब बाहर सो रहे थे. सिविल लाइन के थाना प्रभारी ओपी गौतम के मुताबिक, बदायूं जिले के कुठौली गांव में जो हादसा हुआ है. इसमें मरने वाले सभी बच्चे एक ही परिवार के हैं. पुलिस ने बताया कि शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. उन्होंने बताया कि सभी बच्चों की मौत दम घुटने से हुई हैं. 

You may also like

कार्यालय

H-49, Sanyukt Morcha Bhawan,
Hardware Market, Aligarh,
U.P.-202001, INDIA

 

ई-मेल:

ed****@sa***********.com

 

वेब-पोर्टल

sanyuktmorcha.com