Home उत्तर प्रदेश नोएडा : कंपनी के सुरक्षा गार्ड की हत्या, दो तिजोरी लूट कर हुए फरार बदमाश

नोएडा : कंपनी के सुरक्षा गार्ड की हत्या, दो तिजोरी लूट कर हुए फरार बदमाश

by vdarpan
0 comment

नोएडा: नोएडा के थाना फेस-3 क्षेत्र के सेक्टर-63 स्थित एक कंपनी में बीती रात चार बदमाशों ने कंपनी के सुरक्षा गार्ड की हत्या कर दी और दो तिजोरी एवं अन्य सामान लूट लिए. तिजोरी में आठ लाख रुपए थे. घटना के खुलासे के लिए पुलिस की चार टीमें बनाई गई हैं. पुलिस उपाधीक्षक (नगर द्वितीय) राजीव कुमार सिंह ने बताया कि दिल्ली के ग्रेटर कैलाश में रहने वाले राजीव शर्मा की नोएडा में सेक्टर-63 में गारमेंट एक्सपोर्ट की फैक्ट्री है. मूल रूप से नेपाल के रहने वाले आशुतोष यहां सुरक्षा गार्ड के रूप में काम करते थे. रात करीब आठ बजे जब कंपनी के दूसरे सुरक्षा गार्ड चंद्रभान सिंह कंपनी में पहुंचे तो वहां आशुतोष का खून से लथपथ शव देखा. उन्होंने बताया कि चंद्रभान ने घटना की सूचना कंपनी के मैनेजर ज्ञान सिंह को दी. ज्ञान सिंह ने इसकी सूचना कंपनी मालिक को दी, जिन्होंने पुलिस को इस बारे में सूचित किया.

सीसीटीवी कैमरे में बदमाशों की तस्वीरें कैद हुई हैं : पुलिस
अधिकारी ने बताया कि कंपनी में लगे सीसीटीवी कैमरे में बदमाशों की तस्वीरें कैद हुई हैं. फुटेज में शाम करीब पांच बजे चार लोग सुरक्षा गार्ड के कमरे में बैठकर आशुतोष के साथ शराब पीते हुए दिख रहे हैं. कमरे से शराब की खाली बोतलें और नमकीन के खाली पैकेट मिले हैं. उन्होंने बताया कि हत्या से पहले सुरक्षा गार्ड का हाथ पैर बांधा गया था. घटना स्थल पर एक सफेद जैकेट और मोबाइल फोन भी मिला है.

मृतक का मोबाइल फोन भी लूट ले गए बदमाश : पुलिस
अधिकारी ने बताया कि बदमाश मृतक का मोबाइल फोन भी लूट ले गये हैं. उन्होंने बताया कि बदमाश कंपनी में रखी तिजोरी भी उठा ले गये. कंपनी मालिक के अनुसार उसमें करीब आठ लाख रुपए थे. उनकी नोएडा में तीन और कंपनियां हैं. उन्होंने बताया कि उक्त घटना के खुलासे के लिए पुलिस की चार टीमें बनाई गई हैं. पुलिस इस मामले में एक संदिग्ध को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ कर रही है. उन्होंने दावा किया कि घटना का जल्द खुलासा कर दिया जाएगा.

You may also like

कार्यालय

H-49, Sanyukt Morcha Bhawan,
Hardware Market, Aligarh,
U.P.-202001, INDIA

 

ई-मेल:

ed****@sa***********.com

 

वेब-पोर्टल

sanyuktmorcha.com