नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को 12 बजे राजस्थान के बाडमेर जिले के पचपदरा में रिफाइनरी के काम का शुभारंभ करेंगे. राजस्थान के राज्यपाल और मुख्यमंत्री सहित कई केंद्रीय मंत्री इस कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. आधिकारिक सूत्रों मुताबिक पीएम यहां सार्वजनिक बैठक को भी संबोधित करेंगे. ये रिफाइनरी 4 वर्षों में बनेगी. इस रिफाइनरी को हिन्दुस्तान पेट्रोलियम और राजस्थान सरकार मिलकर बना रही है. राजस्थान के पास तेल एवं गैस का प्रचूर भंडार है. राजस्थान रिफाइनरी राज्य की पहली रिफाइनरी होगी. ऐसा अनुमान है कि इस रिफाइनरी सह पेट्रोकेमिकल परिसर की सालाना क्षमता 90 लाख मैट्रिक टन होगी.
43,129 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से बनने वाली आधुनिक रिफाइनरी के लिये 17 अगस्त को राजस्थान सरकार तथा सार्वजनिक क्षेत्र की हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) के बीच समझौता पत्र पर हस्ताक्षर किए गए थे. समझौते के मुताबिक संयुक्त उद्यम कंपनी का नाम ‘एचपीसीएल राजस्थान रिफाइनरी लिमिटेड’ होगा जिसमें एचपीसीएल की 74 प्रतिशत और राजस्थान सरकार की 26 प्रतिशत हिस्सेदारी होगी. पर्यावरण अनुकूल प्रौद्योगिकी वाली यह रिफाइनरी भारत मानक-6 दर्जे के पेट्रोलियम उत्पादों को तैयार करने वाली देश की पहली रिफाइनरी होगी.
सीएम ने लिया तैयारियों का जायजा
कार्यक्रम से पहले मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे एवं केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने सोमवार को रिफाइनरी के कार्य शुभारम्भ समारोह की तैयारियों का जायजा लिया था. राजे सोमवार को पंचपदरा पहुंचीं और केंद्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान के साथ समारोह स्थल पर बनाए गए मंच, पण्डाल, प्रदर्शनी स्थल सहित अन्य सभी व्यवस्थाओं का अवलोकन किया. तैयारियों पर संतोष व्यक्त करते हुए उन्होंने अधिकारियों से आज होने वाले समारोह के लिए सुरक्षा सहित अन्य सभी व्यवस्थाएं चाक-चौबंद रखने के लिये निर्देश दिये.
मुख्यमंत्री ने सार्वजनिक निर्माण मंत्री युनूस खान एवं अधिकारियों से व्यवस्थाओं के बारे में विस्तार से जानकारी ली. इस अवसर पर सांसद दुष्यंत सिंह, कर्नल सोनाराम, पीएचईडी मंत्री सुरेन्द्र गोयल, खान राज्यमंत्री, सुरेन्द्र पाल सिंह टीटी, विधायक अशोक परनामी, मुख्य सचिव निहालचंद गोयल, पुलिस महानिदेशक ओपी गल्होत्रा, प्रमुख शासन सचिव खान एवं पेट्रोलियम अपर्णा अरोरा तथा एचपीसीएल के सीएमडी एम.के. सुराणा सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित थे.
राज्यपाल के शामिल होने पर संशय
राज्यपाल कल्याण सिंह तबियत खराब होने की वजह से मंगलवार को बाड़मेर पचपदरा रिफाइनरी कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे. राज्यपाल पिछले तीन दिन से बुखार से ग्रस्त है और डॉक्टरों ने उन्हें आराम की सलाह दी है. इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पीएम नरेंद्र मोदी है.
विपक्ष का विरोध
कांग्रेस इस कार्यक्रम को राजस्थान में इसी महीने के अंत में 3 उपचुनाव से जोड़कर देख रही है. बाड़मेर जिला कांग्रेस के अध्यक्ष फ़तेह खान ने मीडिया को बताया है कि यह कार्यक्रम चुनाव को देखकर किया जा रहा है, उन्होंने बताया कि इस रिफाइनरी का शिलान्यास 2013 में सोनिया गांधी कर चुकी हैं. निमंत्रण पत्र पर शिलान्यास के बदले कार्य शुभारंभ लिखा गया है.