Home राष्ट्रीय PM मोदी के भोज में इजरायली प्रधानमंत्री के लिए बजाया गया ‘ईचक दाना-बीचक दाना’

PM मोदी के भोज में इजरायली प्रधानमंत्री के लिए बजाया गया ‘ईचक दाना-बीचक दाना’

by vdarpan
0 comment

नई दिल्ली: पीएम नरेंद्र मोदी के इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और उनकी पत्नी के लिए आयोजित भोज के दौरान साल 1995 में आई सुपरहिट फिल्म ‘श्री 420’ का राजकपूर और नर्गिस पर फिल्माया गया फेमस सॉन्ग ‘ईचक दाना-बीचक दाना’ की प्रस्तुति दी गई. इस बारे में विदेश मंत्रालय के सचिव (आर्थिक संबंध) विजय गोखले ने जानकारी दी. उन्होंने बताया कि पीएम मोदी सोमवार को इजरायल के प्रतिनिधिमंडल को भोज दे रहे थे, तब बॉलीवुड के लोकप्रिय गीत ‘ईचक दाना-बीचक दाना’ की जीवंत प्रस्तुति दी गई थी.

इजरायल पीएम को बॉलीवुड है पसंद
इजरायल के पीएम भी बॉलीवुड के फैन हैं. दरअसल, सोमवार को इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि वह और उनकी पत्नी इस बात को लेकर उत्साहित हैं कि जब वे मुंबई की यात्रा करेंगे तो बॉलीवुड को ज्यादा नजदीक से देखेंगे. देश की यात्रा पर आए नेतन्याहू 18 जनवरी को मुंबई जाएंगे और ‘‘शलोम बॉलीवुड’’ नाम के विशेष समारोह में हिस्सा लेंगे.

You may also like

कार्यालय

H-49, Sanyukt Morcha Bhawan,
Hardware Market, Aligarh,
U.P.-202001, INDIA

 

ई-मेल:

ed****@sa***********.com

 

वेब-पोर्टल

sanyuktmorcha.com