अहमदाबाद, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भारत की छह दिवसीय यात्रा पर आये अपने इजरायली समकक्ष बेंजामिन नेतन्याहू के साथ आज यहां कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे और यहां हवाई अड्डे से महात्मा गांधी के ऐतिहासिक साबरमती आश्रम तक करीब आठ किलोमीटर लंबा रोड शो करेंगे। श्री मोदी सुबह लगभग साढ़े दस बजे श्री नेतन्याहू की सरदार वल्लभभाई पटेल अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर अगवानी करेंगे जिसके बाद दोनो नेता खुली जीप में करीब 40 मिनट में साबरमती आश्रम तक रोड शो करते हुए जायेंगे। इस दौरान श्री नेतन्याहू और उनकी पत्नी सारा के स्वागत के लिए हवाई अड्डा समेत कई स्थानों पर भारतीय संस्कृति और कला तथा भारत और इजरायल की दोस्ती की झांकी प्रस्तुत करने वाले मंच भी बने रहेंगे।