196
अलीगढ़। सासनी गेट स्थित बचपन प्ले स्कूल का कृष्णोत्सव शनिवार को रामघाट रोड स्थित होटल आभा रीजेंसी में मनाया गया। कार्यक्रम में बच्चों की प्रस्तुति को नंदगांव और बरसाने के माहौल को दर्शा रही थी।
कार्यकम का शुभारम्भ एडीए वीसी निशा गोयल, समाज सेविका नीना गुप्ता ने माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित करके किया। कार्यक्रम स्थल को मटकी, रंग-बिरंगी चुनरी, राधा-कृष्ण की तस्वीरें, रंग बिरंगे फूल, मोर पंखो व झूलो आदि की सजावट से ऐसा प्रतीत हो रहा था मानो हम नंदगाँव और बरसाने में घूम रहे हंै। नन्हें मुन्ने बच्चे फेंसी ड्रेस प्रतियोगिता के लिए कृष्ण-राधा के स्वरूपों मे सजे नज़र आए। वहीं बच्चों की मम्मियां माँ यशोदा के रूप में थी। रूप सज्जा प्रतियोगिता में माँ यशोदा का पुरस्कार योगिता को और कृष्ण का काव्यांश सक्सैना और राधा का आरना जिंदल को दिया गया।
प्रिंसीपल पारुल जिंदल ने कहा कि हमें ज्ञान के साथ-साथ संस्कारो को भी ध्यान में रखना चाहिए। आपसी प्रेमभाव बिना किसी भेदभाव किए अपने कर्तव्यों का पालन करना चाहिए। इस मौके पर सुमित, कामिनी, अपर्णा, शिल्पी, खुशबू, शिप्रा, पूनम अग्रवाल,पूनम वर्मा, प्रियंका, मोनिका, प्रीति, वर्तिका, अनुप्रिया, निधि आदि मौजूद थे।