राष्ट्रीय / संयुक्त मोर्चा टीम
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ और उन्नाव से सटी हुए मोहनलालगंज लोकसभा सीट अनुसूचित जाति के लिए सुरक्षित है. एक दौर में मोहनलालगंज कांग्रेस का मजबूत किला रहा है, लेकिन वक्त के साथ सपा ने इस सीट पर अपनी मजबूत पकड़ बना ली थी.
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ और उन्नाव से सटी हुए मोहनलालगंज लोकसभा सीट अनुसूचित जाति के लिए सुरक्षित है. इस सीट के तहत ज्यादातर क्षेत्र ग्रामीण होने के बावजूद यहां का लिंगानुपात देश के कई बड़े शहरों से भी बेहतर है, यहां प्रति 1,000 पुरुषों पर 906 महिलाएं हैं.
एक दौर में मोहनलालगंज कांग्रेस का मजबूत किला रहा है, लेकिन वक्त के साथ सपा ने इस सीट पर अपनी मजबूत पकड़ बना ली थी. हालांकि 2014 के लोकसभा चुनाव में मोदी लहर में बीजेपी यहां से कमल खिलाने में कामयाब हो गई थी.
राजनीतिक पृष्ठभूमि
मोहनलालगंज लोकसभा सीट 1962 में वजूद में आई थी. इसके बाद से 14 बार लोकसभा चुनाव हो चुके हैं. इनमें से पांच बार कांग्रेस, 4 बार सपा और तीन बार बीजेपी जीत चुकी है. इसके अलावा एक बार लोक दल और एक बार जनता दल का सांसद भी चुना गया है.
मोहनलालगंज सीट पर पहला लोकसभा चुनाव 1962 में हुआ और कांग्रेस की गंगा देवी ने जीत हासिल की थी. इसके बाद वह लगातार तीन बार सांसद रही, लेकिन आपातकाल के बाद 1977 में हुए लोकसभा चुनाव में भारतीय लोकदल के राम लाल कुरील ने कांग्रेस के विजयरथ को रोक दिया. हालांकि 1980 में हुए लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के कैलाश पति ने राम लाल कुरील को मात देकर उनले यह सीट छीन ली और वो लगातार तीन बार सांसद चुने गए. 1984 में कांग्रेस नेता जगन्नाथ प्रसाद सासंद चुने गए.
1989 के लोकसभा चुनाव में जनता दल ने सरजू प्रसाद सरोज को मैदान में उतारकर कांग्रेस के लगातार जीत के सिलसिले को रोक दिया. इसके बाद से कांग्रेस दोबारा इस सीट पर वापसी नहीं कर सकी है.
1991 के चुनाव में छोटे लाल ने जीतकर बीजेपी का खाता खोला और 1996 में दोबारा जीते, लेकिन इसके बाद 1998 से लेकर 2009 तक सपा ने इस सीट पर लगातार चार बार जीत हासिल की. सपा के विजय रथ को 2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने कौशल किशोर को उतारकर ब्रेक लगा दिया है.
सामाजिक ताना-बाना
मोहनलालगंज लोकसभा सीट पर 2011 के जनगणना के मुताबिक कुल जनसंख्या 26,95,769 है. इसमें 75.19 फीसदी ग्रामीण औैर 24.81 शहरी आबादी है. 2017 में हुए विधानसभा चुनाव के मुताबिक इस लोकसभा सीट पर पांचों विधानसभा सीटों पर कुल 19,05,279 मतदाता और 1,973 मतदान केंद्र हैं. अनुसूचित जाति की आबादी इस सीट पर 34.14 फीसदी है जबकि अनुसूचित जनजाति की आबादी 0.01 फीसदी है.
मोहनलालगंज लोकसभा सीट के तहत 5 विधानसभा सीटें आती हैं. सिधौली, मलीहाबाद, बख्शी का तालाब, सरजोनी नगर और मोहनलालगंज विधानसभा सीटें शामिल हैं. इनमें तीन सीटों पर बीजेपी का कब्जा है और मोहनलालगंज में सपा और सिधौली सीट पर बसपा का विधायक है.
2014 का जनादेश
2014 के लोकसभा चुनाव में मोहनलालगंज संसदीय सीट पर 60.75 फीसदी मतदान हुए थे. इस सीट पर बीजेपी के कौशल किशोर ने बसपा के आरके चौधरी को एक लाख 45 हजार 416 वोटों से मात देकर जीत हासिल की थी.
बीजेपी के कौशल किशोर को 4,55,274 वोट मिले
बसपा के आरके चौधरी को 3,09,858 वोट मिले
सपा की सुशीला सरोज को 2,42,366 वोट मिले
कांग्रेस के नरेंद्र गौतम को 52,598 वोट मिले
सांसद का रिपोर्ट कार्ड
मोहनलालगंज लोकसभा सीट से 2014 में में बीजेपी से विजयी रहे कौशल किशोर का संसद में बेहतर प्रदर्शन रहा है. पिछले 5 सालों के दौरान उनकी उपस्थिति 90 फीसदी रही. 8 जनवरी, 2019 तक सदन के 321 दिन में वो 289 दिन उपस्थित रही. इस दौरान उन्होंने 203 सवाल उठाए और 38 बहसों में हिस्सा लिया. इतना ही नहीं उन्होंने पांच साल में मिले 25 करोड़ सांसद निधि में से 17.42 करोड़ रुपये विकास कार्यों पर खर्च किया. इस तरह से उन्होंने करीब 70 फीसदी सांसद निधि खर्च कर सके हैं.