संयुक्त मोर्चा टीम। अलीगढ1
आज बजरंग दल द्वारा एक स्वच्छता को लेकर एक ज्ञापन जिलाधिकारी जी को सौंपा गया जिसमें कहा गया कि माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने सरकार बनते ही धार्मिक स्थलों के सौंदर्यीकरण का वायदा किया था,अतः सरकार के दो साल बाद भी अलीगढ़ की आस्था का केंद्र अचल सरोवर सौंदर्यीकरण का इंतजार कर रहा है। बजरंग दल के महानगर संयोजक गौरव शर्मा ने कहा कि इसकी सफाई व सौंदर्यीकरण की जिम्मेदारी नगर निगम को न देकर आप स्वयं अपने स्तर से ही कराएं। क्योंकि नगर निगम हर बार झूठा आश्वासन ही देता है।
अचल सरोवर का ऐतिहासिक व् पौराणिक महत्व को पुनर्जीवन देने के लिए उसके आस पास के खाली स्थान को अतिक्रमण रहित स्थान घोषित किया जाये और चारो और छायादार वृक्ष लगायें जाए सबसे महत्वपूर्ण बिंदु सरोवर में स्थानीय नालियों का पानी water treatment कराकर डाला जाए जिससे जल में रहने वाले जन्तुओं का जीवन बच सके व् सरोवर की शुद्धता भी बड़े अचल सरोवर को हम अलीगढ़ शहर के पौराणिक पर्यटक स्थल के रूप में विकसित कर ,शहर को स्मार्ट सिटी बनाने के साथ साथ एक प्रमुख पौराणिक धरोहर को संरक्षित कर सकते है
पूर्व में स्मार्ट सिटी हेतु आपके द्वारा की गयी फलदायी कार्य के परिणाम को देखकर हमे आशा ही नही बल्कि पूर्ण विश्वास है कि उपरोक्त विषय पर भी आप आवश्यक कार्यवाही कर ,अलीगढ़ के ऐतिहासिक व् पौराणिक अचल सरोवर को संरक्षित करने का कार्य करेंगे।
विश्व हिंदू परिषद बजरंगदल द्वारा ज्ञापन देने वाले प्रतिनिधिमंडल मे प्रमुख रूप से विभाग मंत्री रामकुमार आर्य महानगर मन्त्री इंद्रपाल सिंह, शेखर शर्मा, रितेश वर्मा ,विशाल शर्मा ,प्रवीण आदि उपस्थित रहे।