Home खाना खजाना ऐसे बनाइए हरियाली आलू टिक्की

ऐसे बनाइए हरियाली आलू टिक्की

by vdarpan
0 comment

राष्ट्रीय / संयुक्त मोर्चा टीम

आलू का नाम सुनते ही न जाने कितनी सारी डिशेस याद आने लगती हैं. इन्ही में से एक है हरियाली आलू टिक्की. यह खाने में तो स्वादिष्ट लगती ही है साथ ही इसे घर पर बनाना भी आसान है.

एक नज़र
रेसिपी क्विज़ीन : इंडियन, स्‍टार्टर्सकितने लोगों के लिए : 2 – 4समय : 15 से 30 मिनटमील टाइप : वेज
आवश्यक सामग्री
चार आलू (उबले हुए)
एक प्याज (बारीक कटा हुआ)
आधी शिमला मिर्च (टुकड़ों में कटी हुई)

चटनी बनाने के लिए:
एक कटोरी धनियापत्ती
आधा कटोरी पुदीना पत्ती
लहसुन की 2-3 कलियां
दो हरी मिर्च
आधा इंच अदरक का टुकड़ा
एक छोटा चम्मच नींबू का रस
स्वादानुसार नमक
एक बड़ा चम्मच जीरा पाउडर
एक बड़ा चम्मच बेसन
आधा कप पानी
तेल सेंकने के लिए
विधि

  • सबसे पहले उबले हुए आलूओं को अच्छे से मैश कर लें.
  • मीडियम आंच पर एक तवा गरम करने के लिए रखें.
  • तवे के गरम होते ही इसमें बेसन डालें और 3-4 मिनट तक भूनकर आंच बंद कर दें. बेसन को लगातार चलाते रहें ताकि यह जले नहीं.
  • दूसरी ओर मिक्सर में धनियापत्ती, पुदीना पत्ती, अदरक, लहसुन, हरी मिर्च, जीरा पाउडर और नमक डालकर अच्छे से पीस लें.
  • इसमें भुना हुआ बेसन, नींबू का रस और थोड़ा-सा पानी डालकर मिक्स कर लें.
  • अब इस चटनी को आलू में डालकर मिला लें. इसके बाद इसमें प्याज और शिमला मिर्च भी मिलाएं.

You may also like

कार्यालय

H-49, Sanyukt Morcha Bhawan,
Hardware Market, Aligarh,
U.P.-202001, INDIA

 

ई-मेल:

editor@sanyuktmorcha.com

 

वेब-पोर्टल

sanyuktmorcha.com

 

© 2020 Sanyukt Morcha – All Rights reserved sanyuktmorcha since 1947.