Home अलीगढ़ एएमयू अल्पसंख्यक संस्था नहीं, आरक्षण दिया जाए: योगी

एएमयू अल्पसंख्यक संस्था नहीं, आरक्षण दिया जाए: योगी

by vdarpan
0 comment

अलीगढ़ / संयुक्त मोर्चा टीम

भाजपा के सम्मेलन में मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने बूथ अध्यक्षों का मनोबल बढ़ाते हुए योगी आदित्य नाथ ने कहा कि समर्पित बूथ अध्यक्षों के चलते ही भाजपा सन 2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस और सपा के कार्यालयों पर ताला लगवा देगी। 38 वर्ष पहले गुजरात का एक बूथ अध्यक्ष आज पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष है। उन्होंने कहा कि अब लोक सभा चुनाव में एक महीने से भी कम समय बचा है। आयोग सभी तैयारियों के साथ नोटिफिकेशन जारी कर देगा।

योगी ने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) में आरक्षित वर्ग को आरक्षण नहीं दिए जाने का मामला उठाया। योगी ने कहा कि एएमयू को केंद्र सरकार की ओर से प्रति वर्ष 150 से 300 करोड़ रुपये का अनुदान दिया जाता है। यह पैसा देश की जनता का है। योगी ने कहा कि मैं सपा, बसपा और अन्य दलों से पूछता हूं कि आखिर क्यों एएमयू में अनुसूचित जाति, जनजाति और पिछड़े वर्ग को आरक्षण का लाभ नहीं मिलता, जबकि कोर्ट कह चुका है कि यह अल्पसंख्यक संस्थान नहीं है।

मतलब साफ है तुष्टिकरण का जो काम पिछली कांग्रेस सरकारों ने किया, सपा और बसपा उसी को ढोते रहे। देश अब दुनिया में महाशक्ति के रूप में उभर रहा है। इसलिए ध्यान रहे कि लोकप्रिय सरकार का गठन होना चाहिए। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के साढ़े चार वर्ष के कार्यकाल में विकास कार्यों को लोगों तक पहुंचाते वक्त जाति नहीं देखी गई, मजहब नहीं देखा गया। प्राथमिकता देखी गई। हमसे पहले की सरकारों में दंगे होते थे। लेकिन अब दंगे नहीं होते।

अब दंगाई गायब हैं। वह कहते हैं कि हम ठेला लगा कर गुजर बसर कर लेंगे। पहले त्योहारों को मानने में सरकारों के स्तर पर ही व्यवधान डाला जाता था। कांवड़ यात्रा के दौरान कई तरह के प्रतिबंध लगाए जाते थे। लेकिन हमारी सरकार के समय में सभी पर्व शांतिपूर्वक आयोजित किए जा रहे हैं।

अपने संबोधन के दौरान योगी ने आवास, बिजली, उज्ज्वला गैस योजना, खुले में शौच मुक्त करने संबंधी योजनाओं के आंकड़े प्रस्तुत किए और अपनी उपलब्धियां गिनाईं। बूथ अध्यक्षों से आह्वान किया कि वह देश के भविष्य के लिए एक बार फिर से मोदी के हाथ मजबूत करें। उन्होंने अपने संबोधन का अंत जय श्री राम के साथ किया।

2014 से पहले भारत पिछलग्गू था: नड्डा
बुधवार को भाजपा के बूथ अध्यक्ष सम्मेलन में भाग लेने आए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा अपने संबोधन में भारत को पिछलग्गू देश बोल गए। वह कह रहे थे कि सन 2014 से पहले भारत एक पिछलग्गू देश था। लेकिन मोदी सरकार ने भारत को दुनिया में पहचान दिलाई।

उन्होंने कहा कि आज विरोधी दलों का गठबंधन करना मजबूरी है। क्योंकि इनमें से आधे तो बेल पर हैं और आधे जेल जाने की कगार पर हैं। इन पर जो मामले चल रहे हैं वह भाजपा की सरकारों की समय के नहीं हैं। वह यूपीए सरकार की समय के हैं। कोई मामला अदालत के आदेश पर दर्ज है तो किसी पर जनहित याचिका के आधार पर मामला दर्ज है।

इनका साथ आना मजबूरी है क्योंकि इनको अब इनको अपने अस्तित्व का खतरा हो चला है। जेपी नड्डा ने कहा कि इनमें आपस में कोई समानता नहीं है। इनकी विचारधारा अलग है। इनमें समानता है तो सिर्फ यह कि यह सब भ्रष्टाचारी हैं। उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत योजना के तहत देश की 40 फीसदी आबादी को लाभ दिया गया है। यह जनसंख्या अमेरिका, कनाडा और मैक्सिको के बराबर है।

सपा-बसपा बताएं, एएमयू में क्यों नहीं मिलता आरक्षण: योगी
भाजपा के बूथ सम्मेलन में बुधवार को अलीगढ़ पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) में आरक्षित वर्ग को आरक्षण नहीं दिए जाने का मामला उठाया। योगी ने कहा कि एएमयू को केंद्र सरकार की ओर से प्रति वर्ष 150 से 300 करोड़ रुपये का अनुदान दिया जाता है। यह पैसा देश की जनता का है। योगी ने कहा कि मैं सपा, बसपा और अन्य दलों से पूछता हूं कि आखिर क्यों एएमयू में अनुसूचित जाति, जनजाति और पिछड़े वर्ग को आरक्षण का लाभ नहीं मिलता, जबकि कोर्ट कह चुका है कि यह अल्पसंख्यक संस्थान नहीं है। मतलब साफ है तुष्टिकरण का जो काम पिछली कांग्रेस सरकारों ने किया, सपा और बसपा उसी को ढोते रहे।

You may also like

कार्यालय

H-49, Sanyukt Morcha Bhawan,
Hardware Market, Aligarh,
U.P.-202001, INDIA

 

ई-मेल:

ed****@sa***********.com

 

वेब-पोर्टल

sanyuktmorcha.com