राष्ट्रीय / संयुक्त मोर्चा टीम
संसद के बजट सत्र का आज छठा दिन है. लोकसभा में आज राष्ट्रपति के अभिभाषण पर लाए गए धन्यवाद प्रस्ताव पर आगे की चर्चा हो रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सदन में इस चर्चा का जवाब दे सकते हैं. राज्यसभा में भी आज इस प्रस्ताव पर आगे की चर्चा होनी है. बुधवार को बीजेपी सांसद भूपेंद्र यादव ने सदन में धन्यवाद प्रस्ताव पेश कर दिया था.
Highlights
संसद के बजट सत्र का छठा दिन
दोनों सदनों में धन्यवाद प्रस्ताव पर होगी चर्चा
लोकसभा में पीएम मोदी दे सकते हैं चर्चा का जवाब
झांसी की रानी से ममता की तुलनालोकसभा में धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा जारी है. टीएमसी सांसद दिनेश त्रिवेदी ने चर्चा में बोलते हुए टीएमसी नेता ने ममता बनर्जी की तुलना झांकी की रानी से कर दी. उन्होंने कहा कि जैसे ब्रिटिश हुकुमत ने झांसी की रानी पर जुल्म और प्रहार किए थे, ठीक वैसे ही प्रहार आज मोदी सरकार ममता बनर्जी पर कर रही है. उन्होंने कहा कि सरकार भी आज सीबीआई और ईडी के नाम पर विरोधियों पर आक्रमण करने का काम किया है. बंगाल में जो हुआ वो पहले ब्रिटिश सरकार करती थी, लेकिन बंगाल में भी एक झांसी की रानी है जिसका नाम ममता बनर्जी है.
राज्यसभा की कार्यवाही शुरू होने के 5 मिनट बाद ही स्थगित कर दी गई. सपा और बसपा के सांसदों ने रोस्टर सिस्टम को लेकर सदन के भीतर जोरदार हंगामा किया. सभापति ने कहा कि हम पहले ही पीछे चल रहे हैं और ऐसे में हंगामा करने से कुछ हासिल होने वाला नहीं है. सपा-बसपा के सांसद वेल में आकर मोदी सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. इसके बाद सभापति ने 2.05 PM पर राज्यसभा की कार्यवाही को दिनभर के लिए स्थगित कर दिया.
राज्यसभा की कार्यवाही फिर शुरू हो गई है.
गांधीजी के पोस्टर पर हिन्दू महासभा की नेता द्वार गोली मारने की घटना का जिक्र करते हुए खड़गे ने लोकसभा में कहा कि यह शर्म की बात है. सरकार गांधीजी के सम्मान की बात करती है जबकि ऐसे लोगों के खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया जाता है. इनकी सरकार में संगठित तरीके से मॉब लिंचिंग हुई है. दलित, पिछड़ों पर अच्याचार बढ़ा है, लेकिन सरकार ने ऐसे लोगों और संगठनों के खिलाफ कड़े कदम नहीं उठाए.
राफेल पर सरकार ने झूठ बोला: खड़गेराफेल डील पर बोलते हुए मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि राफेल डील पर प्रधानमंत्री को जवाब देना चाहिए. उन्होंने कहा कि HAL से करार छीनकर एक नई कंपनी को यह डील दी गई. खड़गे ने कहा कि जेपीसी बैठाकर इस डील की जांच की जानी चाहिए, जब तक ऐसा नहीं होता तब तक हम इसके लिए लड़ते रहेंगे. बीजेपी एक अच्छी संस्था को बदनाम करने में लगी है, यह उनकी मेहनत का अपमान है. सरकार ने राफेल मामले में सुप्रीम कोर्ट से भी झूठ बोला और बाद में सही करने के लिए याचिका दायर की.कांग्रेस सांसद खड़गे ने कहा कि सरकार ने सभी संवैधानिक संस्थाओं को दबाने का काम किया है. पहले आरबीआई के गवर्नर जाते चले गए. अब सरकार अपने विरोधियों के लिए ईडी, सीबीआई जैसी संस्थाओं का सियासी इस्तेमाल कर रही है.
नोटबंदी पर बोलते हुए खड़गे ने कहा कि इसे लागू करने के बाद बड़े-बड़े दावे किए गए लेकिन हुआ कुछ भी नहीं. उन्होंने कहा कि गरीब मां-बहनों को इससे झटका मिला है, इसकी मार किसी भी अमीर आदमी को नहीं पड़ी. खड़गे ने कहा कि इनके किसी अमीर दोस्त को नोटबंदी की मार नहीं पड़ी है. उन्होंने कहा कि इससे नौकरियां घट गईं क्योंकि छोटे कारोबार इस नोटबंदी से बंद हो गए. कांग्रेस नेता ने कहा कि अर्थशास्त्रियों ने इसे गलत करार दिया है. उन्होंने कहा कि झूठी वादे करके आप सत्ता में आए हो और अब भी झूठी बातें ही कह रहे हो.
सरकार की GDP झूठी है: खड़गेलोकसभा में धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान कांग्रेस सांसद मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि हमने देश की जनता को दूध, खान, पानी, शिक्षा दी. उन्होंने कहा कि आप लोग जो झूठी बातें करते हैं अब जनता उसे समझ चुकी है और लोग आपको ठुकरा देंगे. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार में देश की आर्थिक स्थिति कभी इतनी कमजोर नहीं थी. खड़गे ने कहा कि आज जीडीपी के साथ खिड़वाड़ कर उसे बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि अगर आपकी ग्रोथ 8 फीसदी है तो रोजगार क्यों घट रहा है, निवेश क्यों नहीं आ रहा है.
सरकार में सिर्फ PM लेते हैं फैसले: खड़गेमोदी सरकार पर निशाना साधते हुए लोकसभा में खड़गे ने कहा कि इस सरकार में सीधे प्रधानमंत्री फैसले लेते हैं, जिनकी जानकारी कैबिनेट और मंत्रियों तक को नहीं होती है. उन्होंने सवर्ण आरक्षण बिल का हवाला देते हुए कहा कि इस बिल को पेश करने के एक घंटे पहले तक मंत्री और कैबिनेट तक को आरक्षण बिल की जानकारी नहीं थी. कांग्रेस नेता ने कहा कि विपक्ष अच्छी चीजों का समर्थन करता आया है लेकिन यह सरकार हड़बड़ी में विधेयक लेकर आ रही है. उन्होंने कहा कि हमसे पूछा जाता है कि 60 साल में हमारी सरकार ने क्या किया तो मैं बता दूं कि हमने साक्षरता दर को 16 से 74 फीसदी पर पहुंचा दिया. हम हरित क्रांति लाए, सिंचाई परियोजनाओं के जरिए 22 मिलियन हेक्टेयर से 68 मिलियन हेक्टयर पर सिंचाई भूमि को 2014 तक लेकर आए.
आज पिछड़ों से आरक्षण छीना जा रहा है: खड़गेलोकसभा में खड़गे ने कहा कि लोकतांत्रिक देश में संविधान सर्वोपरि है और सभी को समान अधिकार मिले हुए हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार की संविधान के प्रति कोई आस्था नहीं है, इनकी सरकार में संवैधानिक संस्थाओं को कमजोर किया जा रहा है, उनके बोलने का हक छीना जा रहा है. खड़गे ने कहा कि दलित और पिछड़ों के आरक्षण पर भी मोदी सरकार में खतरा मंडरा रहा है. उन्होंने कहा कि संविधान के तहत विश्वविद्यालयों में जो कमजोर लोगों को आरक्षण के अधिकार मिले हैं उन्हें छीन लिया गया है.
राष्ट्रपति के भाषण का सियासी इस्तेमाल हुआ: खड़गेलोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर लगा गए धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा शुरू हो गई है. कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने इस मुद्दे पर बोलते हुए कहा कि राष्ट्रपति के भाषण में वहीं सारे बातें कहीं गईं जिनको प्रधानमंत्री जनसभाओं और संसद के भीतर पहले ही बोल चुके हैं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री हमेशा अपनी बात कहते हैं और दूसरों की बात कभी मानते नहीं है. खड़गे ने कहा कि सरकार की उपलब्धियों की तुलना पिछली सरकार से की गई, ऐसा करना शोभा नहीं देता. राष्ट्रपति के अभिभाषण का राजनीतिक इस्तेमाल करने ठीक नहीं है और यह सरकार की गिरती मर्यादा को दर्शाता है.
लोकसभा में उठा रोस्टर सिस्टम का मुद्दादिल्ली से बीजेपी सांसद उदित राज ने रोस्टर सिस्टम का मुद्दा उठाते हुए कहा कि इस मुद्दे पर काफी आक्रोश है. उन्होंने कहा कि सरकार को इसका हल निकालना चाहिए और हमसे ज्यादा कानून तो सुप्रीम कोर्ट बन रहा है तो हम क्या काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट जातिवादी संस्था है जो कि गरीब-दलित विरोधी है.
शून्य काल में शिवसेना सांसद अरविंद सावंत ने MTNL कर्मचारियों का मुद्दा उठाते हुए कहा कि उसकी कॉलर ट्यून है कि मेरा देश बदल रहा है लेकिन खुद MTNL गड्ढे में जा रहा है. सावंत ने कहा कि कर्मचारियों को 3 महीने से सैलरी नहीं मिल रही है. यूपीए के घोटालों की वजह से कंपनी घाटे में गई है और कर्मचारी काफी त्याग कर रहे हैं और इसकी सेवाओं में सुधार होना चाहिए.
लोकसभा में लोक महत्व के मुद्दे उठाते विभिन्न सांसद अपनी बात रख रहे हैं. बुलंदशहर से बीजेपी सांसद भोला सिंह ने कहा कि उनका संसदीय क्षेत्र यूपी की राजधानी लखनऊ और इलाहाबाद हाई कोर्ट से काफी दूर है. उन्होंने कहा कि मेरठ, बुलंदशहर, बागपत जैसे जिलों में दिल्ली में शामिल किया जाए ताकि इन क्षेत्रों का भी विकास हो सके.
लोकसभा में प्रश्न काल पूरा हो गया, स्पीकर ने सदन में कहा कि आज काफी अच्छे माहौल में प्रश्न काल चला है. स्पीकर ने सदन को बताया कि विभिन्न मुद्दों पर सदस्यों की ओर से स्थगन प्रस्ताव को नोटिस मिले हैं लेकिन किसी भी नोटिस को स्वीकार नहीं किया गया है. लोकसभा में अब दस्तावेज पटल पर रखे जा रहे हैं.
लोकसभा में सड़क और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने भारतमाला परियोजना से जुड़े विभिन्न सवालों का जवाब दिया. उन्होंने सदन को बताया कि हम सड़क परियोजनाओं के तहत देश के सुदूर और पिछड़े इलाकों को सड़क से जोड़ रहे हैं ताकि उनके जीवन स्तर में और सुधार लाया जा सके. मंत्री ने बताया कि गुरुग्राम से मुंबई कुछ दिन बाद 12 घंटे में पहुंचा जा सकेगा और मध्य प्रदेश, गुजरात होते हुए महाराष्ट्र तक सड़क परियोजना शुरू हो चुकी है और ढाई साल में यह प्रोजेक्ट पूरा हो जाएगा.