उत्तर प्रदेश / संयुक्त मोर्चा टीम
Mamata Benerjee Vs Yogi Adityanath योगी आदित्यनाथ के बंगाल पहुंचने से पहले ही ममता बनर्जी ने उन पर हमला बोला है. ममता बनर्जी का कहना है कि अगर योगी आदित्यनाथ अगर कहीं से चुनाव लड़ेंगे तो हार जाएंगे.
लोकसभा चुनाव का असली दंगल इस समय पश्चिम बंगाल में चल रहा है. जहां पर कोलकाता की पुलिस और केंद्रीय जांच एजेंसी CBI आमने-सामने हैं. इसके अलावा तृणमूल कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के बीच भी तलवारें खिंच चुकी हैं. हेलिकॉप्टर लैंडिंग की इजाजत ना मिलने के बाद आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सड़क के रास्ते बंगाल पहुचेंगे और जनसभा को संबोधित करेंगे. लेकिन इससे पहले ही ममता ने योगी पर अब तक का सबसे बड़ा हमला बोला है.
मंगलवार को ममता बनर्जी ने कहा कि अगर योगी आदित्यनाथ बंगाल में रैली करते हैं, तो करने दीजिए. लेकिन उनको बोलो कि पहले अपना उत्तर प्रदेश संभालें, यूपी में आज पुलिसवाले की हत्या की जा रही है और लिंचिंग में भी लोग मारे जा रहे हैं. ममता बनर्जी ने कहा कि योगी आदित्यनाथ अगर आज खुद चुनाव लड़ने के लिए खड़े हो जाएं तो हार जाएंगे. यूपी में खड़े होने के लिए जगह नहीं है तो बंगाल में आ रहे हैं.
वाया झारखंड पहुंचेंगे बंगाल
बता दें कि मंगलवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्याथ को पश्चिम बंगाल के पुरुलिया में जनसभा को संबोधित करेंगे. यूपी विधानसभा के सत्र में शामिल होने के बाद योगी आदित्यनाथ झारखंड के बोकारो के लिए हेलिकॉप्टर से रवाना होंगे जिसके बाद सड़क के रास्ते वे पश्चिम बंगाल के पुरुलिया में जाएंगे. दोपहर करीब 3.30 बजे योगी को जनसभा को संबोधित करना है.
फोन पर संबोधित की थी चुनावी रैली
गौरतलब है कि दो दिन पहले ही योगी आदित्यनाथ ने बालुरघाट, रायगंज रैली को फोन से संबोधित किया था. यहां हेलिकॉप्टर उतारने के लिए ममता सरकार ने मंजूरी नहीं दी थी. योगी आदित्यनाथ ने इसको लेकर ममता बनर्जी पर निशाना भी साधा था.
आपको बता दें कि इससे पहले बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की हेलिकॉप्टर को मालदा जाने से रोक दिया गया था. भारतीय जनता पार्टी इस मुद्दे को लेकर चुनाव आयोग से आधिकारिक शिकायत कर चुकी है.