Home अलीगढ़ लखनऊ छात्र के पास मिली आवेद पिस्टल, पुलिस ने पिस्टल सहित दबोचा

लखनऊ छात्र के पास मिली आवेद पिस्टल, पुलिस ने पिस्टल सहित दबोचा

by vdarpan
0 comment

संयुक्त मोर्चा टीम। अलीगढ़

लखनऊ के बीबीडी विश्वविद्यालय के छात्र को क्वार्सी पुलिस ने यहां नगला पटवारी इलाके में अवैध पिस्टल सहित दबोचा है। पूछताछ में उसने स्वीकार किया है कि उसकी तरह अनेक युवक अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय परिसर में अवैध रूप से रहकर आपराधिक गतिविधियों में लिप्त हैं। पकड़ा गया छात्र गाजीपुर जिले का रहने वाला है।
थाना क्वार्सी इंस्पेक्टर सुनील कुमार सिंह ने बताया कि किला रोड पर गश्त के दौरान पुलिस ने बाबर उर्फ शेफ पुत्र मो. शकील खां निवासी सर सैय्यद नगर, सिविल लाइंस, अलीगढ़ को शक के आधार पर पकड़ा था। तलाशी के दौरान उसके पास से 375 ग्राम नशीला पाउडर और एक 30 बोर का पिस्टल व कारतूस आदि बरामद किया है। बाबर ने पूछताछ में बताया कि वह मूलरूप से गाजीपुर जिले के थाना दिलदार नगर का रहने वाला है।

उसके खिलाफ पुलिस रिकार्ड में हत्या के प्रयास और अवैध हथियार रखने का मुकदमा पहले से दर्ज है। वह लखनऊ के बीबीडी विश्वविद्यालय का छात्र है और यहां एएमयू के एमएम हॉल में परिचित छात्र के संग रह रहा था। उसने यह भी बताया कि उसकी तरह अन्य कई बाहरी कैंपस में अवैध रूप से रह रहे हैं। बदमाश को पकड़ने वाली टीम में एसआई अरविंद कुमार, ब्रह्माशंकर, उदयवीर सिंह, रजनीश, राजेश मावी शामिल रहे।

जयगंज में अवैध हथियार सहित युवक दबोचा
महानगर के जयगंज इलाके से एक युवक को थाना सासनी गेट पुलिस ने अवैध हथियार सहित दबोच लिया। युवक के बारे में मुखबिर ने पुलिस को सूचना दी थी। पुलिस ने उसके खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है। हालांकि युवक का कोई आपराधिक इतिहास नहीं मिला है। सासनी गेट इंस्पेक्टर अरुणा राय ने बताया कि एसआई जितेंद्र सिंह और रामवीर सिंह शुक्रवार रात को क्षेत्र में गश्त करने गए थे। इसी दौरान मुखबिर ने युवक के बारे में सूचना दी। सूचना के आधार पर गोविंद कुमार पुत्र रामप्रकाश निवासी ईशानगर, सासनी गेट को पकड़ा गया। उसके पास से एक देसी रिवाल्वर और दो कारतूस बरामद हुए हैं।

You may also like

कार्यालय

H-49, Sanyukt Morcha Bhawan,
Hardware Market, Aligarh,
U.P.-202001, INDIA

 

ई-मेल:

ed****@sa***********.com

 

वेब-पोर्टल

sanyuktmorcha.com