Home अलीगढ़ अब गांव में घर-घर जाकर पूछेंगे कितने पशु हैं तुम्हारे पास -डीएम ने आवारा व निराश्रित पशुओं की रोकथाम के दिए निर्देश

अब गांव में घर-घर जाकर पूछेंगे कितने पशु हैं तुम्हारे पास -डीएम ने आवारा व निराश्रित पशुओं की रोकथाम के दिए निर्देश

by vdarpan
0 comment

संयुक्त मोर्चा टीम। अलीगढ़

अब गांव में प्रधान पशुओ की सूची तैयार करने के लिए एक तरह से बीएलओ की भूमिका में नजर आएंगे। वह गांव में कितने पशु किसके पास हैं। इसका रिकार्ड तैयार करेंगे। इसके लिए घर-घर जाकर पूछेंगे बताओ कितने पशु हैं तुम्हारे पास।
आवारा पशुओं को लेकर बीते दिनों में काफी बवाल हुआ था। ग्रामीणों ने सरकारी स्कूलों व अस्पतालों तक में आवारा पशु बांध दिए थे। मामले की गूंज लखनऊ तक पहुंच गई थी। जिसके बाद खुद सीएम योगी आदित्यनाथ ने वीडियो कांफ्रेसिंग कर अफसरों को निर्देश दिए थे। इसके बाद से अब सरकारी मशीनरी का फोकस सिर्फ और सिर्फ आवारा पशुओं व गौवंश पर है। जिसके चलते गौशालाओं का निर्माण, चारे व पानी की व्यवस्थाएं कराई जा रही हैं। वहीं अब जनपद के प्रत्येक गांव में आवारा पशुओं व गौवंश की सूची तैयार होगी। डीएम चंद्रभूषण सिंह ने प्रधानों से आवारा पशुओं की सूची मांगी है। वहीं निर्देश दिए हैं कि प्रधान ही आवारा पशुओं को छोड़ने वाले लोगों को चिन्हांकित करेंगे। जिससे उन पर कार्रवाई हो सके।
वर्जन
ग्राम प्रधानों को गांव के आवारा पशुओं व गौवंश की सूची तैयार करने के निर्देश दिए हैं। ताकि यह पता चल सके कि किसके पास कितने पशु हैं। इसका पूरा रिकार्ड तैयार किया जा रहा है।
-चंद्रभूषण सिंह, डीएम

You may also like

कार्यालय

H-49, Sanyukt Morcha Bhawan,
Hardware Market, Aligarh,
U.P.-202001, INDIA

 

ई-मेल:

ed****@sa***********.com

 

वेब-पोर्टल

sanyuktmorcha.com