Home उत्तर प्रदेश अलीगढ़ में एसपी सिटी रहे ओपी सिंह बने यूपी के नए डीजीपी

अलीगढ़ में एसपी सिटी रहे ओपी सिंह बने यूपी के नए डीजीपी

by vdarpan
0 comment

लखनऊ। विशेष संवाददाता।
केंद्र में डीजी सीआइएसएफ के पद पर तैनात उत्तर प्रदेश कैडर के आइपीएस अधिकारी ओपी सिंह उत्तर प्रदेश पुलिस के नए महानिदेशक होंगे। ओपी सिंह आज रिटायर हो रहे सुलखान सिंह की जगह लेंगे। यूपी के नए डीजीपी 1980 के दशक में अलीगढ़ के एसपी सिटी के पद पर तैनात रहे हैं।
उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार एक ऐसे अफसर की तलाश कर रही थी जिसके पास आगामी लोकसभा चुनाव कराने तक का लंबा हो। सरकार के हिसाब से ओपी सिंह कसौटी पर खरा उतरते हैं। प्रदेश के प्रमुख सचिव गृह अरविंद कुमार तथा प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री शशि प्रकाश गोयल की कमेटी की संस्तुति पर 1983 बैच के आइपीएस अधिकारी ओपी सिंह को प्रदेश का नया पुलिस प्रमुख नियुक्त किया गया है। इसके साथ ही आनंद कुमार को एडीजी लॉ एंड आर्डर बनाया गया है। ओपी सिंह दिल्ली जा रहे हैं, वहां से रिलीव होने के बाद लखनऊ वापस आएंगे। आईपीएस ओपी सिंह के पास है ढ़ाई साल का लंबा कार्यकाल है। आईपीएस ओपी सिंह को डीजीपी बनाया गया है। 1983 बैच के आईपीएस अफसर ओपी सिंह को आज अचानक लखनऊ बुलाया गया है। वह चेन्नई से राजधानी आकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिले।
ओपी सिंह डीजी सीआईएसएफ के पद पर केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर हैं। ओपी सिंह सीनीयरटी में सबसे लंबे कार्यकाल वाले सातवें नंबर के अफसर हैं। उनके पास लंबा कार्यकाल और अनुभव बना है। ओपी सिंह के पास काम करने के लिए ढ़ाई साल का लंबा वक्त है।

You may also like

कार्यालय

H-49, Sanyukt Morcha Bhawan,
Hardware Market, Aligarh,
U.P.-202001, INDIA

 

ई-मेल:

ed****@sa***********.com

 

वेब-पोर्टल

sanyuktmorcha.com