Home अलीगढ़ हाथरस में पुलिस ने पकड़ी अवैध शस्त्र फैक्ट्री, चार गिरफ्तार

हाथरस में पुलिस ने पकड़ी अवैध शस्त्र फैक्ट्री, चार गिरफ्तार

by vdarpan
0 comment

हाथरस / संयुक्त मोर्चा टीम

कोतवाली सिकंदराराऊ पुलिस ने अवैध हथियार बनाने का कारखाना चलाने वाले चार को गिरफ्तार किया है। एसपी दफ्तर में पूरे मामले का खुलासा किया गया। पकड़े गए आरोपियों के पास से पुलिस ने अवैध हथियार व उनको बनाने का सामान बरामद किया है।
एसपी जयप्रकाश ने अपने कार्यालय पर पत्रकारों से वार्ता करते हुए बताया कि अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के दौरान मनोज शर्मा प्रभारी निरीक्षक सिकंदराराऊ को सूचना मिली कि कुछ अपराधियों द्वारा गांव भदवास सिकंदराराऊ और निधौली कला जनपद एटा के बीच जंगल में जगह बदल-बदल कर कुछ लोगों द्वारा अवैध रूप से शस्त्र कारखाना चलाया जा रहा है।

यहां से अवैध शस्त्र बनाकर बड़ी मात्रा में बेचे जा रहै हैं। 31 दिसंबर की रात को करीब पौने ग्यारह बजे जनसोई नहर पुल व बंबा के बीच बबूल के जंगल से चार अपराधियों श्रीपाल सिंह, महीपाल सिंह निवासी बरसौली थाना हसायन और बादाम सिंह व कमल सिंह निवासी भुर्रका थाना सिकंदराराऊ को गिरफ्तार किया गया।

इनके पास से अवैध बने तमंचे, पौनिया कारतूस व अवैध-शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद हुए। आरोपी काफी दिनों से जनपद एटा व हाथरस की सीमा स्थित क्षेत्र में जगह बदल बदल कर शस्त्र कारखाना चला रहे थे। बने हुए अवैध शस्त्रों को जनपद एटा, इटावा व मैनपुरी में तीन से चार हजार रुपये में बेचा जाता था।

गिरफ्तार करने वाली टीम में इंस्पेक्टर मनोज कुमार शर्मा, एसआई गजराज सिंह, प्रमोद कुमार, ललित कुमार शर्मा, वीरेंद्र सिंह, अजब सिंह, दुशासन सिंह, शीलेश कुमार, अरविंद कुमार और कौशलेंद्र कुमार शामिल हैं। पुलिस टीम को एसपी ने 20 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा भी की। यहां पर एएसपी सिद्धार्थ वर्मा, सीओ सिकंदराराऊ आशीष कुमार यादव भी मौजूद थे।

You may also like

कार्यालय

H-49, Sanyukt Morcha Bhawan,
Hardware Market, Aligarh,
U.P.-202001, INDIA

 

ई-मेल:

ed****@sa***********.com

 

वेब-पोर्टल

sanyuktmorcha.com