Home ब्रेकिंग न्यूज़ Rafale Deal: राहुल ने मोदी को, तो जेटली ने राहुल को बताया झूठा

Rafale Deal: राहुल ने मोदी को, तो जेटली ने राहुल को बताया झूठा

by vdarpan
0 comment

राष्ट्रीय / संयुक्त मोर्चा टीम

Debate on Rafale in Lok sabha संसद के शीतकालीन सत्र का आज 13वां दिन है. राज्यसभा में आज तीन तलाक देने से जुड़ा विधेयक पेश किया जा सकता है. शुक्रवार को लोकसभा में राफेल डील पर नियम 193 के तहत चर्चा होनी है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल कांग्रेस समेत वित्त मंत्री अरुण जेटली और रक्षा मंत्री निर्मणा सीतारमण सदन में इस मुद्दे पर अपनी-अपनी बात रख सकते हैं.
Highlights
शीतकालीन सत्र का 13वां दिन
राज्यसभा में तीन तलाक बिल पर होगी चर्चा
लोकसभा में राफेल पर बोल सकते हैं कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी
कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी पार्टियां बिल को सेलेक्ट कमेटी में भेजने की मांग पर अड़ी हुई हैं.
हंगामे के बाद लोकसभा की कार्यवाही 3.30 तक के लिए स्थगित कर दी गई है
राफेल विमानों की खासियत के बारे में बताते हुए जेटली ने लोकसभा में कहा कि वायुसेना ने इन विमानों की मांग की थी. देश की सुरक्षा के लिए राफेल विमान जरूरी था और सही प्रक्रिया के तहत ही इस डील को पूरा किया गया है. जेटली ने कहा कि राफेल पर यूपीए सरकार ने देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ की है. इस बीच कांग्रेस के सांसद सदन में कागज उड़ाकर अपना विरोध जता रहे हैं. स्पीकर ने कहा कि आपको सुनना नहीं है तो चर्चा की मांग क्यों की थी.
अरुण जेटली ने कहा कि देश का दुर्भाग्य है कि सबसे पुराने पार्टी के नेता को राफेल जेट विमान के बारे में कुछ पता ही नहीं है. देश के कुछ परिवारों को पैसे का गणित समझ आता है उनका देश की सुरक्षा के कोई ताल्लुक नहीं है. उन्होंने कहा कि कई बोफोर्स और हेराल्ड में कांग्रेस ने साजिश रची थी. रक्षा सौदों के साजिशकर्ता आज हमारे ऊपर आरोप लगा रहे हैं. जेटली ने कहा कि राफेल विमान देश की जरूरत है ताकि सेना को मजबूती मिल सके.
वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि राहुल गांधी ने हमें एक बार फिर निराश किया है क्योंकि हमें इनसे उम्मीद थी कि ये कुछ पुख्ता बातें सदन में रखेंगे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के मुख्य वक्ता ने सब कुछ झूठ बोला है, पिछले छह माह से इस मामले में बोला गया हर शब्द फर्जी और झूठा है. जेटली ने कहा कि ऑडियो टेप फर्जी है और इसकी जांच हो रही है.
मोदी पर देश उठा रहा है सवाल: राहुलराफेल डील पर राहुल गांधी ने कहा कि मामले की जेपीसी जांच होनी चाहिए क्योंकि सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि राफेल की जांच उनके दायरे में नहीं है. कोर्ट ने डील की जेपीसी जांच से इनकार नहीं किया है. राहुल ने कहा कि आज पूरा देश नरेंद्र मोदी पर उंगुली उठा रहा है.
राहुल गांधी ने कहा कि पूर्व रक्षा मंत्री ने सबके सामने बोला कि राफेल की फाइलें मेरे पास पड़ी हुई हैं. इसेक अलावा प्रधानमंत्री की ओर से भी राफेल की फाइलिंग में दखल दिया गया है, यह बात रक्षा मंत्रालय की ओर से कही गई है. उन्होंने कहा कि अगर पुराने करार के मुताबिक राफेल डील होती तो HAL में हवाई जहाज बनते और लाखों युवाओं को रोजगार मिलता लेकिन प्रधानमंत्री ने अपने दोस्त अनिल अंबानी को यह डील दे दी.
लोकसभा में स्पीकर ने कहा कि राहुलजी आप अपने बयान को फिर से शुरू कर सकते हैं लेकिन आपको अपनी बात बोलनी होगी, टेप रिकॉर्डर नहीं चलाना है. इस पर राहुल गांधी ने कहा कि राफेल डील के पुराने करार के मुताबिक HAL हवाई जहाज बनता और लाखों युवाओं को रोजगार मिलता. लेकिन डील को अनिल अंबानी को दे दिया गया. इस पर स्पीकर ने अनिल अंबानी का नाम नहीं लेने को कहा. उन्होंने कहा कि क्या सदन में अनिल अंबानी का नाम भी नहीं लिया जा सकता.
लोकसभा की कार्यवाही फिर से शुरू हो गई है.
हंगामे के बाद लोकसभा की कार्यवाही 2.30 तक के लिए स्थगित कर दी गई है.
राहुल गांधी ने कहा कि अगर टेप से बीजेपी के लोग डरे हुए हैं तो वह सदन में टेप को नहीं बजाएंगे. इस पर अरुण जेटली ने कहा कि ऑडियो टेप फर्जी है इसीलिए आप इसकी पुष्टि नहीं कर सकते. अगर टेप सही है तो आप इसकी पुष्टि करिए.
लोकसभा में भारी हंगामा हो रहा है और बीजेपी सांसद सीट से खड़े होकर राहुल गांधी के बयान का विरोध कर रहे हैं. स्पीकर ने कहा कि सदन में कोई रिकॉर्ड नहीं बजा सकता है और किसी भी बयान को बगैर पुष्टि के नहीं पढ़ा जा सकता है. अगर आप इसकी पुष्टि करने को तैयार हैं तो लिखकर दीजिए तभी आप बयान को सदन के भीतर पढ़ सकते हैं.
अरुण जेटली ने बीच में खड़े होकर कहा कि पिछली बार राहुल गांधी ने राफेल डील के बारे में झूठ बोला था और आज एक फर्जी ऑडिया टेप के जरिए फिर से सदन को गुमराह कर रहे हैं. वह सांसद के तौर पर अपने विशेषाधिकार का हनन कर रहे हैं. राहुल गांधी ने फिर से स्पीकर से मांग करते हुए कहा कि इस टेप को सदन के भीतर सुनाना चाहता हूं. राहुल गांधी को सदन में टेप चलाने की इजाजत नहीं मिली. इसके बाद उन्होंने टेप की बातों को सदन में बोला.
राहुल गांधी ने कहा कि पिछली बार प्रधानमंत्री ने सदन में आकर मेरा भाषण सुना था. लेकिन आज उनमें सदन के भीतर आने की हिम्मत नहीं है. रक्षा मंत्री और प्रधानमंत्री AIADMK के सांसदों के पीछे छिप रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस राफेल डील में बहुत कुछ गड़बड़ी है.
राहुल गांधी ने लोकसभा में सवाल करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने यूपीए के डील को क्यों बदला, क्या वायु सेना की ओर से इसका मांग की गई थी. उन्होंने कहा कि डील की कीमत बढ़कर तीन गुना कैसे हो गई. साथ ही उन्होंने सवाल किया कि क्यों HAL को ऑफसेट पार्टनर नहीं बनाया गया और क्यों प्रधानमंत्री के दोस्त अनिल अंबानी की कंपनी को डील का पार्टनर बनाया गया
PM ने नहीं दिए सवालों के जवाब: राहुललोकसभा में राफेल पर चर्चा की शुरुआत करते हुए स्पीकर से सीट बदलने की अपील की, उन्होंने कहा कि शोर की वजह से आवाज जाने में दिक्कत होगी तो क्या में अपनी सीट बदल सकता हूं. राहुल गांधी ने कहा कि AIADMK के मेरे साथी राफेल पर चर्चा नहीं होने देकर प्रधानमंत्री को बचाने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने कल के इंटरव्यू में डेढ़ घंटे विभिन्न मुद्दों पर अपनी बात रखी, लेकिन देश जानना चाहते हैं कि प्रधानमंत्री ने बुनियादी मुद्दों के जवाब क्यों नहीं दिया.
लोकसभा में मल्लिकार्जुन खड़गे ने स्पीकर से कहा कि आप सदन को ऑर्डर में लाने की कोशिश करिए. उन्होंने कहा कि हम चर्चा में हिस्सा लेते हैं और बात को सुनते हैं. उन्होंने कहा कि राफेल के मुद्दे पर चर्चा होनी है, इसलिए सदन को ऑर्डर में लाने की कृपा करें. लोकसभा में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी मौजूद हैं. सदन में एआईएडीएमके सांसद वेल में आकर कावेरी के मुद्दे पर नारेबाजी कर रहे हैं.
लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही शुरू हो गई है.
लोकसभा में 2 बजे राफेल पर चर्चालोकसभा में 2 बजे राफेल डील पर चर्चा होगी. सूत्रों के मुताबिक इस चर्चा में बीजेपी की ओर से अनुराग ठाकुर, निशिकांत दुबे, संजय जायसवाल अपनी बात रखेंगे. वहीं कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के तुरंत बाद वित्त मंत्री अरुण जेटली बीजेपी की ओर से बोलेंगे. रक्षा मंत्री निर्मणा सीतारमण कभी भी अपनी बात जरूरत के हिसाब से सदन के भीतर रख सकती हैं.
लोकसभा 2 बजे तक स्थगितलोकसभा में मंत्री रविशंकर ने कहा कि हमने सुप्रीम कोर्ट के किसी भी फैसले का अनादर नहीं किया है और सदन में इस बिल को रखना चाहता हूं. यह कहते हुए प्रसाद ने लोकसभा में बिल पेश कर दिया. हंगामे के बाद लोकसभा की कार्यवाही 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है.
लोकसभा में कांग्रेस के सांसद शशि थरूर और आएसपी सांसद एन. के. प्रेमचंद्रन ने भी आधार से जुड़े बिल का विरोध किया. थरूर ने कहा कि बिल को वापस लेकर इसमें सुधार करना चाहिए. मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि तीनों सांसदों की आपत्तियों को मैंने सुना लेकिन इस बिल में प्राइवेसी हनन का कोई प्रावधान नहीं है और इस बात का हमने पूरा ख्याल रखा है. रविशंकर प्रसाद ने कहा कि आधार को दुनियाभर से प्रशंसा मिली है. उन्होंने कहा कि बिल के प्रावधानों में हम निजता की अधिकार की रक्षा कर रहे हैं.
लोकसभा में मंत्री रविशंकर प्रसाद ने आधार से जुड़ा संशोधन विधेयक पेश किया. इसके बाद टीएमसी सांसद सौगत राय बिल को लेकर अपनी आपत्तियां सदन में रख रहे हैं. राय ने कहा कि उनकी पार्टी इस बिल का पुरजोर विरोध करती है. उन्होंने कहा कि इस बिल को सदन में पेश नहीं किया जाना चाहिए था.
लोकसभा में मंत्री रविशंकर प्रसाद ने आधार से जुड़ा संशोधन विधेयक पेश किया. इसके बाद टीएमसी सांसद सौगत राय बिल को लेकर अपनी आपत्तियां सदन में रख रहे हैं. राय ने कहा कि उनकी पार्टी इस बिल का पुरजोर विरोध करती है. उन्होंने कहा कि इस बिल को सदन में पेश नहीं किया जाना चाहिए था.
राज्यसभा में उपसभापति ने कहा कि हमें सदन चलाने के लिए बैठाया गया है लेकिन यहां क्या हो रहा यह देश देख रहा है. उन्होंने कहा कि लोकसभा में लगातार काम हो रहा है. हंगामे थमते न देख उपसभापति ने राज्यसभा की कार्यवाही 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी है.
लोकसभा और राज्यसभा दोनों ही सदनों में कावेरी मुद्दे को लेकर AIADMK सांसदों के हंगामा जारी है. राज्यसभा में उपसभापति ने सांसदों से अपील करते हुए कहा कि आपके मुद्दे के लिए सभापति चितिंत हैं और उन्होंने मंत्री को आप लोगों से बात करने के लिए कहा है, उपसभापति ने कहा कि आप लोग सदन की कार्यवाही चलने दीजिए. वहीं लोकसभा में स्पीकर ने हंगामा कर रहे सांसदों के नाम मांगे हैं.
लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही फिर से शुरू हो गई है. स्पीकर ने लोकसभा में बताया कि उन्हें विभिन्न विषयों पर स्थगन प्रस्ताव मिले हैं लेकिन किसी भी प्रस्ताव को स्वीकार नहीं किया गया है. कावेरी मुद्दे पर एआईएडीएमके के सांसद वेल में आकर नारेबाजी कर रहे हैं. राज्यसभा में प्रश्न काल जारी है और सरकार के मंत्री विभिन्न मुद्दों पर जवाब दे रहे हैं.
राज्यसभा की कार्यवाही शुरू होते ही 12 बजे तक के लिए फिर स्थगित कर दी गई है.
सभापति वेंकैया नायडू ने राज्यसभा की कार्यवाही 15 मिनट के लिए स्थगित कर दी है.
राफेल पर हंगामे के बाद लोकसभा की कार्यवाही 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है.
राफेल विवाद पर बोलेंगे राहुल गांधीलोकसभा में आज राफेल विवाद पर चर्चा होनी है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आज राफेल विवाद के मुद्दे पर दोपहर दो बजे लोकसभा में बोलेंगे. बता दें कि कांग्रेस राफेल विवाद पर JPC जांच पर अड़ी हुई है.
राज्यसभा में आएगा तीन तलाक बिलराज्यसभा में आज फिर तीन तलाक बिल पर हंगामा होने के आसार हैं. सरकार एक बार फिर सदन पर चर्चा कराने की कोशिश करेगी, हालांकि कांग्रेस समेत कई विपक्षी पार्टियां बिल को सेलेक्ट कमेटी भेजने पर अड़ी हुई है. राज्यसभा में तीन तलाक बिल पर चर्चा के अलावा किसानों के मुद्दे पर भी संक्षिप्त चर्चा होगी.

You may also like

कार्यालय

H-49, Sanyukt Morcha Bhawan,
Hardware Market, Aligarh,
U.P.-202001, INDIA

 

ई-मेल:

ed****@sa***********.com

 

वेब-पोर्टल

sanyuktmorcha.com