Home अलीगढ़ वक्फ की जमीन पर केवल मुस्लिमों का हक : नदीम

वक्फ की जमीन पर केवल मुस्लिमों का हक : नदीम

by vdarpan
0 comment

संयुक्त मोर्चा टीम। अलीगढ़

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) छात्रसंघ के पूर्व उपाध्यक्ष नदीम अंसारी ने कहा कि वक्फ की जमीन पर केवल मुस्लिमों का हक है। एएमयू के पास जितनी भी जमीन है, सभी जमीनें नवाब, राजा, जमीदारों ने दान (वक्फ) में दी हैं।

लिहाजा, इन जमीनों पर मस्जिद, मदरसा, मुसाफिर खाना के अलावा कोई भी इमारत नहीं बनायी जा सकती है। पूर्व उपाध्यक्ष ने कहा कि छात्रसंघ अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ चुके छात्र ठा. अजय सिंह को एएमयू से मोहब्बत है, तो वह अपने इस इदारे को 2-4 एकड़ जमीन खरीदकर दान कर दें।

पिछले दिनों अजय सिंह ने एएमयू में मंदिर निर्माण की मांग कर कैंपस में खलबली मचा दी थी। नदीम ने कहा कि मुस्लिम का एक अलग से वक्फ बोर्ड है, जो भारत के हर राज्य में है। फिर भी ऐसी मांग की जा रही है।

कहा, अजय सिंह को लॉ के छात्र हैं, उन्हें नियम-कानून की जानकारी तो होनी ही चाहिए। पूर्व उपाध्यक्ष ने कहा कि अजय सिंह को सलाह दे रहे हैं कि वह अपनी पढ़ाई पर ध्यान दें। उन्हें घटिया राजनीति से परहेज करना चाहिए।

You may also like

कार्यालय

H-49, Sanyukt Morcha Bhawan,
Hardware Market, Aligarh,
U.P.-202001, INDIA

 

ई-मेल:

ed****@***********ha.com

 

वेब-पोर्टल

sanyuktmorcha.com