संयुक्त मोर्चा टीम। अलीगढ़
राजेंद्र नगर नई दिल्ली राजधानी ट्रेन में यात्रियों को डरा धमकाकर लूट की वारदातों को अंजाम देने वाले एक एक प्राइवेट सफाई कर्मचारी को अलीगढ़ जीआरपी ने शनिवार को दर दबोचा। उसके पास से लूट का मोबाइल और एक धारदार हथियार बरामद किया। जीआरपी ने लुटेरे के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया।
जीआरपी इंस्पेक्टर विजय कुमार सिंह ने बताया कि पकड़े गए लुटेरे की पहचान दीपक शाक्य (19) निवासी जहानगंज, फर्रुखाबाद के तौर पर हुई है। यह राजेंद्र नगर नई दिल्ली राजधानी ट्रेन में सफाई का काम करता था। दिल्ली से ट्रेन में चढ़ता था। इसने पिछले दिनों एक यात्री का मोबाइल चोरी किया था। जिसके बाद से यह गायब चल रहा था। दीपक यात्रियों को धारदार हथियार से डरा धमकाकर लूट की वारदात को अंजाम देता था। पकड़ने वाली टीम में एसआई रजनीश यादव, रमेश चंद्र, मवेंद्र, प्रवेंद्र कुमार, चरन सिंह शामिल रहे।
जंक्शन पर चलाया गया संघन चेकिंग अभियान
नववर्ष को ध्यान में रखते हुए रेलवे जंक्शन और बस अड्डों पर संघन चेकिंग अभियान की कड़ी में शनिवार को रेलवे जंक्शन पर जीआरपी, आरपीएफ, एलआईयू, एसएस चेक टीम ने संयुक्त रूप से अभियान चला ट्रेनों के भीतर और स्टेशन पर मौजूद यात्रियों के सामान की चेकिंग की। टीम ने संदिग्ध सामानों की हाईटेक मशीन से चेकिंग की। साथ ही संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ भी की। लगभग दो घंटे तक स्टेशन के सभी प्लेटफार्मों पर चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान जीआरपी इंस्पेक्टर विजय कुमार सिंह, एसएसआई अब्दुल मुहिज, एलआईयू इंस्पेक्टर मदन गोपाल व एएस चैक टीम प्रभारी दिनेश कुमार सिंह सहित आरपीएफ थाने का फोर्स मौजूद रहा।