Home अलीगढ़ एडीए ने दस अवैध निर्माणों पर ठोंकी सील

एडीए ने दस अवैध निर्माणों पर ठोंकी सील

by vdarpan
0 comment

संयुक्त मोर्चा टीम। अलीगढ़

अलीगढ़ विकास प्राधिकरण ने शुक्रवार को सिविल लाइन क्षेत्र में दस अवैध निर्माणों पर सील ठोंक दी। पुलिस बल के साथ पहुंची प्राधिकरण की टीम की जांच में इनमें से नौ निर्माणों में स्वीकृत मानचित्र के विरुद्घ निर्माण मिला तो एक में मानचित्र ही पास नहीं कराया गया था। कार्रवाई के दौरान हड़कंप की स्थिति रही।
सहायक अभियंता केके बंसला ने बताया कि सर्वप्रथम इशफाक हुसैन के ब्लोसम स्कूल के पास मुजामिल मंजिल कंपाउंड में 600 वर्ग मीटर में 16 फ्लैटों का निर्माण सील किया गया।

इसके बाद मो.अकील के मंसूर अपार्टमेंट के सामने 200 वर्ग गज में 12 फ्लैट का निर्माण, दीवा नाज के चिंग जोन के बराबर में दोदपुर में 250 वर्ग मीटर में बेसमेंट और चार फ्लोर का व्यवसायिक निर्माण, नब्बन खां का मकान नंबर 4/5जोहराबाग में 200 वर्गमीटर आवासीय निर्माण, मसूद हसन का जोहरा बाग माडर्न होम्स के सामने 600 वर्ग गज में 12 फ्लैटों का निर्माण, सिराजुद्दीन का न्यू सर सैयद नगर, नाज रेजीडेंसी के सामने 600 वर्ग मीटर में फ्लैटों का निर्माण इजलाल का मेडिकल रोड जकरिया मार्केट में 1200 वर्ग मीटर में 50 फ्लैटों का निर्माण एवं व्यवसायिक भूतल सील किया गया।

टीम में अवर अभियंता आरके गुप्ता, गंगेश कुमार सिंह, दूधनाथ वर्मा, निमीष गुप्ता समेत कर्मचारी एवं पुलिस बल मौजूद था।

You may also like

कार्यालय

H-49, Sanyukt Morcha Bhawan,
Hardware Market, Aligarh,
U.P.-202001, INDIA

 

ई-मेल:

ed****@sa***********.com

 

वेब-पोर्टल

sanyuktmorcha.com