आगरा / संयुक्त मोर्चा टीम
ताजमहल की सुरक्षा व्यवस्था को धता बताकर सोमवार को कांग्रेस समर्थक युवाओं के दल ने ताज के सेंट्रल टैंक पर बैनर लहराकर राफेल डील के मुद्दे पर प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ नारेबाजी की। इससे ताज परिसर में हड़कंप मच गया।
सीआईएसएफ के जवानों ने प्रदर्शनकारियों से झंडे व बैनर छीन लिए। बाद में उन्हें घेराबंदी करके पकड़ लिया। सीआईएसएफ के जवान नारेबाजी करने वाले युवाओं को पकड़ कर कार्यालय ले गए, जहां माफीनामा लिखवाकर छोड़ दिया।
ताजमहल में सोमवार की दोपहर डेढ़ बजे 12 युवकों का एक दल ताजमहल के सेंट्रल टैंक तक चार बैनर और कांग्रेस के दो झंडे लेकर पहुंच गया। दल में शामिल युवकों ने बैनर निकालकर लहराने के साथ ही राफेल डील पर प्रधानमंत्री के विरुद्ध नारेबाजी शुरू कर दी।
दो से तीन मिनट तक प्रदर्शन
बैनर पर प्रधानमंत्री को लेकर टिप्पणी लिखी हुई थी। यह देखकर सीआईएसएफ के जवानों में हड़कंप मच गया। तुरंत ही दो जवान दौड़कर प्रदर्शनकारियों के पास पहुंचे और बैनर छीनने का प्रयास किया। इस दौरान उनकी युवाओं से छीनाझपटी भी हुई।
प्रदर्शन करने के बाद खुद को इलाहाबाद यूनिवर्सिटी का छात्र बताने वाले युवकों ने कहा कि राफेल डील की जांच जेपीसी से कराई जानी चाहिए। यह संदेश दिल्ली तक पहुंचाने के लिए उन्होंने ताज पर प्रदर्शन किया। इस संबंध में सीआईएसएफ के कमांडेंट ब्रजभूषण सिंह ने कहा कि प्रकरण की जांच करवाई जा रही है।