अलीगढ़ / संयुक्त मोर्चा टीम
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के आवासीय हॉल में सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में छात्रों के लिए खाना बनेगा। साथ ही हिंदू मुस्लिम छात्रों के लिए खाना अलग अलग किचन में बनेगा। पिछले दिनों यूनिवर्सिटी के एस एस हॉल नॉर्थ में मुर्गा तले तेल में पूड़ी तलने का मामला सुर्खियों में आया था।
इस मामले को लेकर हिंदू छात्रों ने आपत्ति जताई थी, वहीं अल्पसंख्यक निगरानी समिति के सदस्य डॉ. मानवेंद्र प्रताप सिंह ने इसकी शिकायत मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने की थी। अलग अलग किचन, डाइनिंग टेबल और सीसी टीवी कैमरे की नजर में खाना बनाने की बात हिंदू छात्र कह रहे थे।
रविवार को इस मामले में छात्र सोनवीर सिंह ने यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रोफेसर तारिक मंसूर को पत्र लिखा था। इसके बाद सोमवार को एसएस ऑल नॉर्थ में 5 सीसीटीवी कैमरे लगने शुरू हो गए हैं।